Rakshak India’s Braves 2: वेब सीरीज ‘Asur’ फेम Barun Sobti और ‘Ishqbaaz’ फेम Surbhi Chandna की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज कल रिलीज होगी।
Rakshak India’s Braves 2: ‘Asur’ वेब सीरीज से पॉपुलर एक्टर Barun Sobati और टीवी धारावाहिक Ishqbaaz एक्ट्रेस Surbhi Chandna अपने अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कारण यह है कि इनकी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘Rakhshak India’s Braves’ का सेकंड चैप्टर रिलीज होने वाला है।
(Courtesy-Twitter)
भारत के जवानों की सच्ची देशभक्ति और बलिदान की थीम पर बनी यह वेब सीरीज अब रिलीज के लिए तैयार है। सीरीज नायक सूबेदार Sombeer Singh और डिप्टी एसपी Aman Thakur की वीरता को दिखाने वाली कहानी है। इन देशभक्तों ने पुलवामा हमले के कुछ दिनों बाद ही कश्मीर के कुलगाम जिले में दुश्मनों के साथ लड़ते हुए अपना बलिदान दे दिया था।
(Courtesy-Twitter)
मार्च के महीने में ये वेब सीरीज और मूवीज ओटीटी पर देंगी दस्तक, सेव कर लें नाम और डेट
Rakshak India’s Braves 2
वेब सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में देशभक्ति की आश्चर्यजनक झलक दिखाई गयी है। वीडियो में ‘ऑपरेशन कुलगाम’ के कुछ दृश्य दिखाए गए हैं। साथ ही भारत के रक्षामंत्री को मारने की योजना बनाने वाले Haider Kasim की झलक भी दिखाई गयी है। Surbhi Chandna इसमें Sombeer के पत्नी के रूप में भूमिका निभा रही हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Twitter)
आपको बता दें इस वेब सीरीज का एक चैप्टर पहले भी रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों की ओर से काफी प्यार मिला था और साल 2023 में 11 अगस्त को रिलीज किया गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए Rakshak India’s Braves Chapter II वेब सीरीज रिलीज होने वाली है।
(Courtesy-Twiter)
यहां होगी रिलीज
Rakshak India’s Braves Chapter II कल यानी 22 फरवरी 2024 को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Amazon Mini TV पर रिलीज होगी। अगर आप देशभक्ति से रिलेटेड फिल्में देखते हैं, तो आपको यह वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए।
(Courtesy-Twiter)
आपको Rakshak India’s Braves 2 का यह ट्रेलर कैसा लगा? कमेंट में जरूर बताएं और वेब सीरीज से जुड़ी अन्य अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।