Raha 1st Birthday: हाल ही में कपूर फैमिली ने Raha का पहला जन्मदिन मनाया है। सोशल मीडिया पर तेजी से फोटोज वायरल हो रही हैं। चलिए आपको भी दिखाते हैं।
Raha 1st Birthday: बॉलीवुड स्टार कपल Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की बेटी Raha हाल ही में 6 नवंबर 2023 को एक साल ही हुई हैं। इस खास मौके पर मॉम डैड ने अपनी लाड़ली के लिए बड़ी धूम धाम से सारे इंतजाम किए थे। Raha के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सबसे ज्यादा बर्थडे सेलिब्रेशन का मेन्यू सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा हैं। कपल ने पार्टी का थीम काफी सिंपल रखा था, जो बर्थडे को और खास बना रहा हैं।
(Courtesy- Instagram)
Raha 1st Birthday
Raha कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन में दादी Neetu Kapoor, नानी Soni Razdan, नाना Mahesh Bhatt और मौसी Pooja Bhatt समेत अन्य करीबी रिश्तेदार भी शामिल हुए थे। अपनी बेटी के एक साल का होने की खुशी में कपल ने मीडिया में केक और कपकेक्स भी बांटे थे। अब इस खास पार्टी की बहुत सारी इनसाइड फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy- Instagram)
बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज
इस खास पार्टी का कैटरिंग का जिम्मा भारत के बहुत ही जानें माने शेफ, ‘Chef Harsh Dixit’ को दिया गया। उन्होंने Raha के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ इनसाइड फोटोज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की हैं। एक तस्वीर में Harsh और उनकी टीम Alia Bhatt और Ranbir Kapoor के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं। फोटो में Ranbir Kapoor Alia को हग करते हुए नजर आ रहे हैं। कपल ने कैज़ुअल वियर पहना हुआ है।
(Courtesy- Instagram)
एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कपल के घर का आलीशान किचन नजर आ रहा है। इस वीडियो का सबसे बड़ा हाईलाइट ‘Raha’s Birthday Menu’ था। पिंक कलर के बर्थडे मेन्यू में लिखा हैं,”Raha’s Birthday Menu”। इस खास मेन्यू में French Fries, Ribbon Sandwich, Cheese Toast जैसी कई अन्य चीजें शामिल हैं। इससे साफ पता लगता है कि पार्टी में Raha की पसंदीदा चीजों को भी शामिल किया गया है।
पार्टी की डेकोरेशन ने जीता फैंस का दिल
बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए Ranbir और Alia ने अपने घर को पिंक और ऑरेंज कलर की डेकोरेटिव आइटम्स से सजाया था। Soni ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए फोटोज भी शेयर की हैं। साथ ही मौसी Shaheen Bhatt ने भी सेलिब्रेशन की झलक शेयर की है।
(Courtesy- Twitter)
तो आपको हमारा ये Raha 1st Birthday पर आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहे हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।