Raginyy Youtuber: बॉलीवुड एक्ट्रेस Sonam Kapoor और उनके पति Anand Ahuja ने एक यूट्यूबर को लीगल नोटिस भेजा है। चलिए आपको पूरा माजरा बताते हैं।
Raginyy Youtuber: बॉलीवुड एक्ट्रेस Sonam Kapoor और उनके पति Anand Ahuja ने एक यूट्यूबर को लीगल नोटिस भेजा है। ये पहला ऐसा मामला है, जहां किसी एक्टर ने किसी ने यूट्यूबर को लीगल नोटिस भेजा है। चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
(Courtesy-Instagram)
Raginyy Youtuber
दरअसल, इन दिनों Sonam Kapoor फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों वह एक कंट्रोवर्सी के कारण चर्चा में हैं, क्योंकि एक्ट्रेस और उनके पति Anand Ahuja ने Raginyy Youtuber के खिलाफ एक एक्शन किया है।
(Courtesy-Instagram)
सात हजार फॉलोअर्स वाली यूट्यूबर Raginyy पर Sonam और Anand ने उनकी इमेज खराब का आरोप लगाया है। वहीं, इस नोटिस के बाद से यूट्यूबर की फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। साथ ही Raginyy ने फिर से कपल का मजाक उड़ाया है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/faisal-shaikh-birthday-28-years-old/)
कुछ महिने पहले Raginyy ने Sonam Kapoor पर एक रोस्टिंग वीडियो बनाया था और उनका खूब मजाक उड़ाया था। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद ही एक्ट्रेस की कंपनी, जो इंटरनेट पर उनका रेप्यूटेशन मैनेजमेंट देखती है, उनकी तरफ से यूट्यूबर को एक नोटिस दिया गया है।
(Courtesy-Instagram)
एक्ट्रेस की तरफ से नोटिस मिलने के बाद Raginyy ने फिर से कपल का मजाक बनाया, क्योंकि उनका मानना था कि वे लोग लीगल नोटिस में भी दिखावा कर रहे थे। हालांकि बाद में यूट्यूबर के वीडियो डिलीट हो गए। सोशल मीडिया पर जब से मामला सामने आया है तो यूजर्स दो भागों में बंट गए। कुछ लोग Raginyy को सपोर्ट कर रहे हैं और कुछ लोग Sonam को सपोर्ट कर रहे हैं।
Raginyy Youtuber और Sonam Kapoor व उनके पति Anand Ahuja की इस कॉन्ट्रोवर्सी पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसी और खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।