PriyAnkit Ganpati Visarjan: Priyanka और Ankit ने अपने दोस्त Abhishek Kumar संग बड़े ही धूमधाम से बप्पा को विदा किया है।
PriyAnkit Ganpati Visarjan: इस समय हर किसी पर गणेश उत्सव का खुमार छाया हुआ है। हर किसी ने अपने घर पर बप्पा का आगमन किया। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बप्पा को अब विदाई दे रहे हैं। अब तक कई सेलेब्स बप्पा का विसरजन कर चुके हैं। इस लिस्ट में टीवी स्टार्स Priyanka Chahar Choudhary, Ankit Gupta और Abhishek Kumar नाम भी जुड़ चुका है।
(Courtesy-Twitter)
दरअसल, बीती रात PriyAnkit ने अपने दोस्त Abhishek Kumar और परिवार के साथ Ganpati Visarjan किया। इस दौरान उन्होंने ढोल पर डांस किया। बप्पा को तीनों ने साथ में विदा किया। ये इतने शानदार तरीके से हुआ कि मुंबई की सड़क पर जाम लग गया। इतना ही नहीं Priyanka ढोल पर खूबसूरत डांस भी किया।
(Courtesy-Twitter)
(Courtesy-Twitter)
(Courtesy-Twitter)
Priyanka Chahar Choudhary, Ankit Gupta और Abhishek Kumar सज-धजकर Ganpati Visarjan में पहुंचे। जहां Abhishek ने सफेद रंग का कुर्ता-पजामा पहना था। वहीं Ankit लाइट पिस्ता कलर का कुर्ता सेट पहना था। वहीं एक्ट्रेस मराठी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। यहां देखें उनके वीडियोज-
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
PriyAnkit का Ganpati Visarjan आपको कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। टीवी इंडस्ट्री के गणेश उत्सव से जुड़ी और न्यूज पाने के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।