Priyanka Ankit Holi: Priyanka Chahar Choudhary और Ankit Gupta की रंग लगाते हुए फोटोज सामने आए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Priyanka Ankit Holi: होली का त्योहार सेलेब्स के बीच धूमधाम से मनाया जाता है। बॉलीवुड से लेकर टीवी सितारें होली सेलेब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इसी बीच छोटे पर्दे का फेमस कपल Priyanka Chahar Choudhary और Ankit Gupta ने अपनी तस्वीरें शेयर किए हैं, जिनमें वह एक-दूसरे को रंग लगाते और हग करते नजर आ रहे हैं।
(Courtesy-Instagram)
Priyankit की ये रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इनकी फोटो देखकर पता चल रहा है कि दोनों ने मिलकर होली पर खूब मस्ती की है।
(Courtesy-Instagram)
एक बार फिर Priyanka Chahar ने अपने डांस मूव से चुराया फैंस का दिल, वायरल हुआ वीडियो
Priyanka Ankit Holi
पहली तस्वीर में Priyanka होली के कलर हाथ में लगाए पोज दे रही हैं। अगली फोटो में Priyanka Ankit Holi खेलते नजर आए। बाकी तस्वीरों में वह दोस्तों के साथ पोज देते और होली मनाते नजर आए।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
आपको Priyanka Ankit Holi की तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। Priyankit की और फोटोज के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।