Pratick Sejpal Web Series: Bigg Boss 15 फेम Pratick Sejpal जल्द ही रोमांटिक वेब सीरीज Jab Mila Tu में नजर आने वाले हैं, जिसकी रिलीज डेट आउट कर दी गई है।
Pratick Sejpal Web Series: Bigg Boss 15 फेम Pratick Sejpal जल्द ही रोमांटिक वेब सीरीज Jab Mila Tu में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज का ट्रेलर पहले ही आउट कर दिया गया था, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। अब इसकी रिलीज डेट भी आउट कर दी गई है। चलिए आपको भी बताते हैं।
(Courtesy-Instagram)
Pratick Sejpal Web Series
Jab Mila Tu में Pratick के अलावा Mohsin Khan, Eisha Singh और Alisha Chopra अहम रोल में हैं। ये सीरीज चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। ये एक रोमांटिक सीरीज है, जिसमें Pratick जिगर नाम के लड़के का कैरेक्टर निभा रहे हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
जिगर के रोल में वह काफी हॉट लग रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर सीरीज से अपने लुक्स की फोटोज भी शेयर की हैं, जिनमें वह अलग-अलग अपनी सुपरहिट बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आए।
(Courtesy-Instagram)
(Courtesy-Instagram)
(Courtesy-Instagram)
डैशिंग लुक में नजर आए Pratik Sehajpal, समंदर के बीचों बीच दिए पोज
(Courtesy-Instagram)
(Courtesy-Instagram)
Jab Mila Tu इस दिन होगी रिलीज
ये सीरीज 22 जनवरी को Jio Cinema पर स्ट्रीम होगी। हर सोमवार को इसके एपिसोड्स आउट होंगे। फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
आप Pratick Sejpal को उनकी नई Web Series में देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं हमें कमेंट्स में जरूर बताएं। एक्टर से जुड़ी हर अपड़ेट पाने के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।