Ponniyin Selvan 2: मच अवेटिड मूवी PS 2 का टीजर सामने आ गया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट भी आउट हो गई है। चलिए आपको बताते हैं।
भारतीय सिनेमा के मशहूर फिल्म मेकर Mani Ratnam ने साल 2022 में एक ग्रैंड फिल्म बनाई थी, जिसका नाम Ponniyin Selvan था। ये फिल्म 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया था। फिल्म के अंत में इसके दूसरे पार्ट Ponniyin Selvan 2 की घोषणा की गई थी, जिसके बाद से दर्शकों को फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।
(Courtesy-Instagram)
Ponniyin Selvan 2 डायरेक्टर Mani Ratnam का ड्रीम प्रोजेक्ट है। Lyca Productions ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट आउट कर दी है। साउथ इंडस्ट्री की ये सुपरहिट फिल्म 28 अप्रैल 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस मूवी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
The weight of the Chola Crown 👑 demands the strongest of heads!#CholasAreBack #PS1 #PS2 #PonniyinSelvan #ManiRatnam @arrahman @madrastalkies_ @LycaProductions @Tipsofficial @tipsmusicsouth @IMAX @PrimeVideoIN pic.twitter.com/AQDL5IUCTQ
— Lyca Productions (@LycaProductions) December 29, 2022
(Courtesy-Twitter)
28 अप्रैल 2023 को देगी दस्तक
सामने आए टीजर में हम देख सकते हैं कि चोल वंश के शासन की रहस्यमयी कहानी का अगला हिस्सा दिखेगा। Vikram यानी कारिकालन को गुस्से में बैठे हुए दिखाया गया है। वहीं अरुलमोझी को कई भिक्षुओं को बीच दिख रहे थे। अंत में Aishwarya यानी नंदनी दिखीं। ये फिल्म 28 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी।
(Courtesy-Youtube)
(ये भी पढ़ें- ‘Ponniyin Selvan’ के लिए Aishwarya Rai Bachchan ने ली मोटी रकम, 500 करोड़ है फिल्म का बजट ► BTVNEWZ)
इस फिल्म की कहानी के अलावा इसकी कास्ट भी ग्रैंड है। इसमें Vikram, Aishwarya Rai Bachchan, Jayam Ravi, Karthi, Trisha Krishnan, Sobhita Dhulipala और Prakash Raj अहम रोल में हैं। इस फिल्म के निर्देशक Mani Ratnam हैं और निर्माता A Subaskaran, Suhasini Mani Ratnam और Mani Ratnam हैं। इस मूवी में संगीत A R Rahman ने दिया है।
(Courtesy-Twitter)
बात अगर फिल्म Ponniyin Selvan 1 की करें, तो ये मूवी कई सारे सवालों के साथ खत्म हुई थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर एक शानदार कलेक्शन किया था। ये फिल्म एक भारी रकम लगभग 500 करोड़ रुपये की कमाई के साथ साल 2022 की भारत की हाइएस्ट कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी थी।
(Courtesy-Instagram)
ये फिल्म Kalki Krishnamurthy के उपन्यास पर आधारित है, जो कि 70 साल पहले लिखी गई थी। इस फिल्म के जरिए राजा चोल की कहानी को दर्शकों के सामने लाने की एक कोशिश की गई है। बता दें कि चोल साम्राज्य भारत का इकलौता ऐसा साम्राज्य रहा जिसने पूरे 1500 सालों के लंबे अरसे तक राज किया। इस वंश की रहस्यमयी नगरी का इतिहास बहुत ही दिलचस्प है।
Open the gates as we proudly march towards #PS2 ⚔
Dropping an exciting announcement today at 4 PM!#PS #PS1 #PS2 #PonniyinSelvan #ManiRatnam @arrahman @madrastalkies_ @LycaProductions @Tipsofficial @tipsmusicsouth @IMAX @PrimeVideoIN pic.twitter.com/PaXwCRMUSY— Lyca Productions (@LycaProductions) December 28, 2022
(Courtesy-Twitter)
अब देखना होगा कि मच अवेटेड मूवी Ponniyin Selvan पार्ट 2 कितनी कमाई करेगी और इस फैंस कितना पसंद करेंगे। ऐसी ही खबरें पाने के लिए जुड़े रहें हमारे पेज के साथ।