OTT Top Suspense Thriller Series: इस आर्टिकल में हम आपको इस साल की टॉप सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज के नाम बताएंगे, जिसे देख आपका दिल दहल जायेगा।
OTT Top Suspense Thriller Series: साल का अंत करीब आ रहा है और हम खुले दिल से नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। आप में से कुछ लोग शहर से बाहर जाकर और पार्टी करके नए साल का जश्न मना रहे होंगे, लेकिन अगर आप कहीं नहीं जा रहे हैं और अपने आरामदायक कंबल के अंदर कुछ दिलचस्प देखना देखना चाहते हैं तो यहां इस साल की टॉप सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज की लिस्ट दी गई है, जिसे देख आपका वीकेंड और नया साल परफेक्ट बन जायेगा।
(Courtesy-Pexels)
OTT Top Suspense Thriller Series
यहां इस साल की टॉप 5 सस्पेंस थ्रिलर सीरीज के नाम दिए गए हैं, जिसे आपको 2023 खत्म होने से पहले जरूर देखना चाहिए।
-
The Railway Men
The Railway Men: The Untold Story of Bhopal 1984 ने दर्शकों को दुनिया की सबसे खराब इंडस्ट्रियल डिजास्टर के बारे में बताया है। भोपाल गैस ट्रेजेडी पर आधारित Netflix की ये सीरीज उत्तर रेलवे के अधिकारियों और निवासियों के एक ग्रुप पर आधारित है। मर्डर, पॉलिटिक्स और ट्रेजेडी का सामना करते हुए यह ग्रुप लोगों की जान बचाने का प्रयास करता है। इसके अलावा कहानी में लापरवाही और हीरोइक प्रयासों को शानदार तरीके से दिखाया है।
(Courtesy-Instagram)
ये फिल्म Netflix पर अवेलेबल है। इस फिल्म से Irrfan Khan के बेटे Babil Khan ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया है।
(Courtesy-Instagram)
-
Guns & Gulaabs
निर्देशक Raj और DK दर्शकों को Guns & Gulaabs सीरीज द्वारा 90 के दशक के काल्पनिक हिल स्टेशन गुलाबगंज में ले जाते हैं, जहां पुरानी यादें और अपराध से दर्शकों को हैरान कर देते हैं। कहानी ने दर्शकों को कई अपराधियों से परिचित कराया, जो Chota Ganchi और Tipu के बीच समानताएं हैं। इस कहानी में बताया गया है कि ये दोनो, जो फेमस गैंगस्टरों के बेटे हैं उन्हें अपने बाप के बिजनेस का पार्ट नहीं बनना है।
(Courtesy-Instagram)
Chota Ganchi पर अपने पिता के स्थान पर कदम रखने का गंभीर दबाव था, जबकि Tipu अपने पिता के नक्शेकदम पर न चलने पर अड़ा हुआ रहता है। यह सीरीज 2023 की बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर हिंदी सीरीज में से एक है।
(Courtesy-Instagram)
-
The Night Manager
Sandeep Modi द्वारा निर्देशित The Night Manager एक ब्रिटिश सीरीज का रीमेक है, जिसका नाम भी The Night Manager ही है। यह क्राइम थ्रिलर स्पाई सीरीज John Le Carre के नॉवेल पर बेस्ड है। Banijay Asia और The Ink Factory ने इस सीरीज को प्रोड्यूस किया है।
(Courtesy-Instagram)
हिंदी रीमेक में Anil Kapoor, Aditya Roy Kapoor, Shobhita Dhulipala, Tillotama Shome, Ravi Behl और Saswata Chatterjee सहित अन्य कलाकार हैं। यह सीरीज एक पूर्व भारतीय सैनिक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक इंटरनेशनल हथियार डीलर के इनर सर्किल में घुसपैठ करने के लिए एक खुफिया एजेंसी द्वारा भर्ती किया जाता है।
(Courtesy-Instagram)
इस सीरीज को आप Disney Plus Hotstar पर देख सकते हैं। ये सीरीज 2 पार्ट में भी अवेलेबल है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Bold K-Drama on Netflix: यहां देखें Korean World की 6 बड़ी Bold Web Series
-
Dahaad
Dahaad सीरीज Mohan Kumar (Vijay Verma) उर्फ Cyanide Mohan की कहानी के ऊपर आधारित है। Mohan एक सीरियल किलर है, जो शादी के लिए रिश्ता तलाश रही महिलाओं को शिकार बनाने के लिए जाना जाता है। यह एक सब इंस्पेक्टर (Sonakshi Sinha) की भी कहानी है, जो इन मौतों की जांच कर रही है, जहां महिलाएं पब्लिक बाथरूम में मृत पाई जाती हैं। ये मौतें पहले तो आत्महत्या लगती हैं, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, इंस्पेक्टर को पता चलता है कि कोई सीरियल किलर खुला घूम रहा है।
(Courtesy-Instagram)
इस सीरीज में Sonakshi Sinha और Vijay Verma लीड रोल में हैं। ये वेब सीरीज आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
(Courtesy-Instagram)
-
Class
Class हिट स्पैनिश सीरीज Elite का एडेप्टेशन है। साधारण बैकग्राउंड से आने वाले तीन छात्र एलीट हाई स्कूल Hampton International में अपनी जगह बनाने की कोशिश करते हैं। कहानी टॉप पर पहुंचने की कोशिश कर रहे दोनों बैकग्राउंड एलीट और मिडिल-क्लास के छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है। हालांकि यह सब तब बदल जाता है, जब एक अमीर बिजनेसमैन की बेटी Suhani Ahuja की रहस्यमय तरीके से मृत्यु हो जाती है।
(Courtesy-Instagram)
इस सीरीज में आपको कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। ये सीरीज Netflix पर अवेलेबल है।
(Courtesy-Instagram)
आपको 2023 की OTT की ये Top Suspense Thriller Series की लिस्ट कैसी लगी? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं। OTT से जुड़ी खबरों के लिए हमारे पेज BTVNEWZ पर बने रहें।