Irrfan Khan की जयंती पर उनके बेटे Babil Khan ने पिता को याद करते हुए शेयर की कुछ अनदेखी तस्वीरें।
Irrfan Khan के बारे में सब कुछ उतना ही आइकॉनिक है जितने की वह थे। अभिनेता जिनका अप्रैल 2020 में निधन हो गया था, आज उनकी 56वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका आकर्षण, वर्सटाइल एक्टिंग और यूनिक भूमिकाओं ने उन्हें भारतीय सिनेमा में एक लेजेंड बना दिया। ‘National School of Drama’ के पूर्व छात्र पर्दे पर अपने किरदारों को उभारने के मामले में हमेशा दूसरों से एक कदम आगे रहते थे। उनके प्रभावशाली काम का एक हिस्सा नेल-बाइटिंग डायलॉग्स देना था। अभिनेता हमेशा अपने डायलॉग डिलीवरी कौशल के साथ हमारे रोंगटे खड़े करने में कामयाब रहे।
(Courtesy-Instagram)
Babil ने शेयर की पोस्ट
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर Irrfan Khan की 56वीं जयंती पर उनके बेटे और अभिनेता Babil Khan ने उन्हें याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट किया है। Babil ने बचपन की कुछ पुरानी यादें साझा कीं, जिसमें उन्हें अपने पिता Irrfan Khan के साथ देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ Babil ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “प्रश्न मुझे रात में जगाए रखते हैं। वो जो मैंने तब कभी नहीं पूछे थे, वो जो मैं अब कभी नहीं पूछ सकता। मेरी पूछताछ मेरे खुद के लिए छोड़ दी गई है, ठीक है मैं इसका पता लगा लूंगा। हालांकि मुझे आपकी हंसी याद आती है, मुझे नहीं लगता कि इसका कोई जवाब है।”
यहां देखें उनकी पोस्ट-
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/salman-khan-celebrated-his-57th-birthday-on-grand-level/)
Irrfan Khan को The Namesake, Billu Barbar, 7 Khoon Maaf, The Lunchbox, Haider, Piku, Madari, Angrezi Medium जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता था। उन्होंने Life Of Pi, The Namesake, Jurassic World, Slumdog Millionaire और अन्य जैसी फिल्मों के साथ हॉलीवुड में भी अपना नाम बनाया था। पावरहाउस अभिनेता का अप्रैल 2020 को कैंसर की वजह से में निधन हो गया था।
(Courtesy-Instagram)
Babil की बात करें तो उन्होंने फिल्म Qala से अपना डेब्यू किया, जिसमें वह Triptii Dimri के साथ नजर आए थे। अभिनेता को फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए दर्शकों और आलोचकों से बेहद प्रशंसा मिली थी। फिल्म के प्रचार के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनपर दबाव था और यह उन्हें डराता था। लेकिन अब यह उन्हें और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है।
यहां देखें फिल्म Qala का ट्रेलर-
(Courtesy-Youtube)
Irrfan Khan को BTVNEWZ की तरफ से भी जन्मदिन की शुभकामनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। बॉलीवुड से जुड़ी हर खबरों के लिए बने रहें BTVNEWZ के साथ।