Bigg Boss 16 में बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan, Archana Gautam के भाई की बोलती बंद करते दिखेंगे। ‘Weekend Ka Vaar’ में कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों के बीच होगी भिड़ंत।
Bigg Boss 16 एक कॉन्ट्रोवर्शियल शो है। जो लोगों के बीच हमेशा ही एक चर्चा का दिलचस्प हिस्सा बना रहता है। अब इस शो में दिलचस्पी बढ़ाने के लिए शो मेकर्स इस ‘Weekend Ka Vaar’ में कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों की एंट्री कराते दिखाएंगे। जिसके चलते सभी सदस्यों के परिवार जन सेट पर आएंगे। इस बहाने सभी सदस्यों को एक लंबे अरसे के बाद अपने परिवार वालों को देखने का मौका मिलेगा। जहां सभी कंटेस्टेंट बेहद खुश दिखेंगे, तो वहीं इस मौके पर कुछ सदस्यों की आंखें भी नम होंगी।
(Courtesy-Instagram)
Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले अपने घर के सदस्यों को सपोर्ट करते दिखेंगे। जहां पर घर में हुई लड़ाई पर घरवाले कंटेस्टेंट्स की गलतियां गिनाते दिखेंगे। वहीं शो के होस्ट Salman Khan घरवालों की भी क्लास लगाएंगे। जहां पर कुछ सदस्यों को होस्ट के तीखे सवालों से जुझना पड़ेगा, तो वहीं होस्ट के सवाल से Archana Gautam के भाई की भी बोलती बंद होती दिखेगी।
(Courtesy-Instagram)
ये भी पढ़ें-( https://btvnewz.com/bigg-boss-16-priyanka-choudhary-and-shalin-bhanot-fight-latest-episode-news/)
पिछले एपिसोड में Bigg Boss 16 शो के होस्ट Salman Khan पहले तो Tina Datta और Shalin Bhanot पर जमकर बरसे थे। जिसके बाद उनका निशाना Archana Gautam और Mc Stan बने थे। इस हफ्ते कंटेस्टेंट के परिवार वालों को भी बुलाया गया है। जिनसे होस्ट पूछते हैं, “आपको क्या लगता है, इस मंडली का मास्टरमाइंड कौन है?” इसके जवाब में Mc Stan की मां Sajid Khan का नाम लेती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ Tina की मां इस जवाब में Shalin पर निशाना साधती हैं।
जहां पर Tina की मां ये बात कहती हैं कि Shalin उन इंसानों में से है जो Tina के पीठ पीछे बात करता है। इसी बात पर कंटेस्टेंट Tina को निशाना बनाते हुए होस्ट “ये मोहतरमा भी ऐसा ही कुछ करती हैं” कहकर उनकी मां पर पलटवार करते दिखते हैं।
Iss hafte, kya contestants ko milega mom-dad ka pyaar? Ya unke behaviour pe fatkaar?
Bigg Boss Season 16, streaming exclusively, only on Voot.
Watch the episodes on – https://t.co/TqKuAMxYCG#BiggBoss #BiggBoss16 #BB16OnVoot #Entertainment #SalmanKhan #voot pic.twitter.com/hZRo3IINia
— Voot (@justvoot) January 6, 2023
(Courtesy-Twitter)
Mc Stan की मां के सवालों से Archana Gautam के परिवार को जुझना पड़ता है। दरअसल यहां पर शो के एपिसोड में बीती लड़ाई के दौरान Stan को Archana ने कचरे से आया है कहा था, इस बात को Mc Stan की मां मोहरा बनाती हैं। इस मामले में Tina की मां बीच में कूद पड़ती हैं और कहती हैं कि वे अपने बेटे की साइड ले रही हैं, जबकि वो जानती हैं कि Stan गलत है। इतना सबकुछ सुनने के बाद भी Mc Stan की मां अपनी बात पर अड़ी रहती हैं।
(Courtesy-Instagram)
Bigg Boss 16 शो के होस्ट Salman Khan आए मेहमानों से पूछते हैं कि Bigg Boss के घर में कौन किसको निशाना बना रहा है। जिसके जवाब में Nimrit Kaur के पिता Priyanka Chahar Choudhary का नाम लेते हैं। वहीं Shiv की मां Priyanka और Archana को निशाना बनाती हैं।
Salman ने बंद की Archana के भाई की बोलती
Bigg Boss 16 शो के होस्ट का सवाल Archana के भाई से होता है कि क्या वे असल में ऐसी ही हैं, जैसे उन्हें शो में देखा गया है। जिसपर उनका कहना होता है कि हां, ये ही Archana का प्योर लुक है। जिसके बाद उनके भाई अपनी बहन का स्पोर्ट करते हुए कहते हैं कि Bigg Boss के घर में उनकी बहन पर हर कोई दबाव बना रहा है और इस बात को होस्ट काटते हुए कहते हैं ‘अरे बेटा कौन सा शो देख रहे हो।’
Ghar mein jaane se pehle hi, families mein dikhi tashan. 😳
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par.
Anytime on @justvoot #BB16 #BiggBoss #ShanivaarKaVaar@BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm pic.twitter.com/RC7ShvhapJ— ColorsTV (@ColorsTV) January 7, 2023
(Courtesy-Twitter)
Archana Gautam और Mc Stan की बीती लड़ाई में दोनों ने अपना आपा खो दिया था। इस लड़ाई पर होस्ट Salman Khan मोहतरमा की क्लास लगाते दिखते हैं क्योंकि वो अपनी गलती मानने को तैयार ही नहीं होती। जिसके जवाब में होस्ट उन्हें Bigg Boss के घर से उसी वक्त बाहर जाने को कहते हैं। आपके मुताबिक इस मंडली का मास्टरमाइंड कौन है? हमारे साथ जरूर साझा करें और जुड़े रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।