म्यूजिक डायरेक्टर Keeravaani का गाना Naatu Naatu ने Oscars 2023 जीतकर इतिहास रच दिया है। जानें कौन हैं MM?
फिल्म RRR के गाना Naatu Naatu ने 95th Academy Awards जीतकर इतिहास रच दिया है। यह पुरस्कार गीतकार Chandrabose और म्यूजिक डायरेक्टर MM Keeravaani ने रिसीव किया। यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री खासकर टॉलीवुड के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
(Courtesy-Twitter)
इस मौके पर MM Keeravaani ने अपनी विनिंग स्पीच से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने कहा, ” थैंक यू Academy। मैं कारपेंटर्स को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं और अब यहां मैं Oscars के साथ हूं”। इसके बाद उन्होंने गाना गाते हुए कहा, ”मेरे, Rajamouli और मेरे परिवार वालों के मन में केवल एक ही इच्छा थी कि RRR को भारत का हर गौरव जीताना है और दुनिया के टॉप पर पहुंचाना है। धन्यवाद Karthikeya और आप सभी का धन्यवाद”।
“Naatu Naatu” from #RRR wins Best Original Song at the #Oscars. https://t.co/ndiKiHfmID pic.twitter.com/d7ZSoRps2d
— Variety (@Variety) March 13, 2023
(Courtesy-Twitter)
कौन हैं MM Keeravani
4 जुलाई 1961 को Andhra Pradesh के Kovvur में जन्में Keeravaani एक संगीतकार, प्लेबैक सिंगर और गीतकार हैं, जो तेलुगू फिल्म में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया है। Keeravaani ने अपने लगभग तीन दशक के करियर के दौरान विभिन्न भाषाओं में 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है। हालांकि उन्हें 2015 की Baahubali: The Beginning और 2017 की Baahubali 2: The Conclusion से पहचान मिली थी।
(Courtesy-Twitter)
(ये भी पढ़ें – Oscars 2023: RRR के ‘Naatu Naatu’ ने लहराया जीत का परचम, जीता Best Original Song का खिताब)
संगीत निर्देशक ने SS Rajamouli की सभी फिल्मों में काम किया है। कुछ सुत्रों के मुताबिक यह बताया जाता है कि Keeravaani और RRR के निर्देशक चचेरे भाई हैं। MM के पिता Siva Shakthi Datta तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रसिद्ध गीतकार और स्क्रीन राइटर थे। Keeravaani के चाचा V Vijayendra Prasad हैं, जो Rajamouli के पिता हैं। बता दें कि Keeravaani की पत्नी का नाम Sreevalli है, जो Rajamouli की पत्नी Rama Rajamouli की बहन हैं।
(Courtesy-Instagram)
आपको बता दें कि 1980 के दशक के अंत में MM ने संगीतकार के रूप में काम करना शुरू किया था। उनका बड़ा प्रोजेक्ट 1990 की Manasu Mamatha थी, जिसने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई थी। उन्होंने Kshana Kshanam और Annamayya के लिए बेहतरीन संगीत तैयार किया था, जिसके लिए उनका नाम ‘National Film Award’ में Best Music Director के लिए नॉमिनेट किया गया था। संगीतकार को फिल्म Baahubali के लिए Nandi और SIIMA पुरस्कार मिले थे।
(Courtesy-YouTube)
Keeravaani ने Rajamouli के निर्देशन में बनी पहली फिल्म Student No. 1 में काम किया था, जिसमें Jr. NTR ने मुख्य भूमिका निभाई थी। दोनों ने फिल्म RRR में भी साथ काम किया है, जिसके गाने Naatu Naatu का कम्पोजिशन MM ने किया है। गाने ने 95th Academy Award जीतकर इतिहास रच दिया है। Tell It Like a Woman से Applause, Top Gun: Maverick से Hold My Hand, Black Panther: Wakanda Forever से Lift Me Up और Everything Everywhere All at Once से This Is a Life जैसे गानों को पीछे छोड़ Naatu Naatu ने Oscars 2023 जीत लिया है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
MM Keeravaani के बारे में जानकर आपको कैसा लगा? कमेंट कर हमें जरूर बतायें और ऐसी ही खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।