Misab Mm: ट्रेवल इन्फ्लुएंसर Misab Mm अपने 27 साल पुराने ‘चेतक स्कूटर’ से देशभर में ट्रैवल करते हैं। आइए आपको उनकी जर्नी के बारे में बताते हैं।
Misab Mm: आज के समय में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंर्स का बोल बाला है। हर कोई इन्हें चाहता और जानता है। इन दिनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की धूम न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी है। आज हम इस लेख में एक ऐसे ट्रेवल इन्फ्लुएंसर की बात करेंगे, जो न सिर्फ अपने घूमने के शौक को लेकर चर्चा में रहते हैं बल्कि अपने ट्रैवल व्हीकल को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं।
(Courtesy-Instagram)
हम बात कर रहे हैं युवा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Misab Mm की, जिनका इंस्टा हैंडल का नाम Vellakkomban है। Misab अपने शौक के लिए यात्रा करते हैं। वह केरल से ताल्लुक रखते हैं। उनकी खास बात ये है कि वह अपने 27 साल पुराने ‘चेतक स्कूटर’ से यात्रा करते हैं।
कौन हैं Misab Mm?
Misab केरल से हैं। वह भारत के ट्रैवलर इन्फ्लुएंसर (Travel Influencer of India) हैं। बेहद कम उम्र के Misab ने तमिलनाडु में ‘त्रिची नेशनल कॉलेज’ से भूविज्ञान में बीएससी की है। उनका कहना है कि वे सभी को अपने स्कूटर से परिचित करना चाहते हैं, जिसका नाम Vellakkomban है। Vellakkomban का अर्थ ‘सफेद सींग’ है। उन्होंने अपने स्कूटर का रंग भी सफेद ही रखा है।
(Courtesy-Instagram)
Misab की ट्रैवलिंग
Misab ने पहली बार यात्रा तब की थी जब वह 18 साल के थे। उसी दौरान उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस मिला था। उन्हें परिवार का पूरा सहयोग मिला, जिससे वह अपना सपना पूरा करने में कामयाब रहे। उन्होंने अब तक केरल, कर्नाटक, दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, एमपी, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर और लद्दाख जैसी जगहों पर यात्रा की है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
हालांकि Misab की यात्रा की खास बात ये रही है कि उन्होंने सभी रोड ट्रिप्स किए हैं, वो भी बुलेट या बाइक पर नहीं बल्कि अपने 27 साल पुराने ‘चेतक स्कूटर’ पर। जी हां सही पढ़ा आपने। Misab के इंस्टा अकाउंट पर कई ऐसे तस्वीरें और वीडियोज मिल जाएंगे, जिसमें वह चेतक स्कूटर पर यात्रा करते दिखाई देंगे। उन्होंने अपने स्कूटर को Vellakkomban नाम दिया है।
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/who-is-abhishek-malhan-brother-who-help-him-in-bb-ott2/)
Misab का चेतक स्कूटर
Misab के चेतक स्कूटर की बात करें तो इसे उन्होंने तब खरीदा था जब वह 17 साल के थे। इसे उन्होंने अपनी सेविंग्स से खरीदा था। हालांकि चेतक में उन्होंने कुछ एडिशन कराए। इसके बाद वह इसके आदी हो गए और 27 साल से इसके साथ यात्रा कर रहे हैं।
(Courtesy-Instagram)
चेतक से की थी केरल से लद्दाख की यात्रा
केरल से लद्दाख की यात्रा के दौरान Misab वायरल हुए थे। उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। उस दौरान वह चेतक स्कूटर पर ही यात्रा कर रहे थे। चेतक स्कूटर से वह केरल से हजारों किलोमीटर का सफर कर लद्दाख पहुंचे थे। उनका दावा है कि उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
(Courtesy-Instagram)
अपने एक वीडियो में वह कहते हैं, ”मैं बेहद खुश हूं कि मैंने 150 सीसी से कम क्षमता वाले वाहन पर दुनिया के सबसे ऊंचे मोटराइज्ड पास को पार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन सभी लोगों को धन्यवाद, जिन्होंने मेरा समर्थन किया है।” यहां देखें वो वीडियो-
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Misab इसी यात्रा के बाद सोशल मीडिया पर छा गए थे। अब वह एक सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं। इसी बीच अब उन्होंने अपनी ट्रेवल कंपनी खोली है, जिसका नाम Trip Mango Tours है। वह इस कंपनी के जरिए लोगों को टूर कराते हैं। उनकी इस कंपनी में आपको कई तरह के ट्रैवल पैकेज मिल जाएंगे।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Misab की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 134K फॉलोअर्स हैं। वहीं उनका ट्विटर अकाउंट Vellakkomban नाम से है। इसके अलावा उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम Vellakkomban है। यहां वह अपने ट्रेवल व्लॉग्स शेयर करते रहते हैं।
(Courtesy-YouTube)
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि वह अपने Vellakkomban पर अगली कौन सी यात्रा करेंगे और कौन सा नया रिकॉर्ड बनाएंगे। फिलहाल हम Misab को उनकी आगे की जर्नी के लिए बधाई देते हैं।
ट्रैवल इन्फ्लुएंसर Misab Mm पर ये आर्टिकल आपको कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। भारत के ऐसे और शानदार Influencers के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।