King of Kotha Movie Review: मलयालम सुपरस्टार Dulquer Salmaan की फिल्म King of Kotha को फैंस जबरदस्त प्यार दे रहे हैं।
साउथ फिल्मों के यंग सुपरस्टार Dulquer Salmaan की फिल्म King of Kotha Movie आज यानी 24 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये फिल्म मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज हुई है। इस फिल्म को Abhilash Joshiy ने डायरेक्ट किया है। फैंस में फिल्म का क्रेज काफी समय से था। वह बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे थे।
(Courtesy-Instagram)
King of Kotha में Dulquer Salmaan काफी अलग रोल में नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि उनके फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म के टीजर और ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया था। तो फिल्म में क्या है खास आइए नीचे जानते हैं।
King of Kotha Movie Review
King of Kotha एक एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसमें आपको जमकर एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म में Dulquer एक गुंड़े का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने हक और कोठा के लिए लड़ता है। वह वहां के लोगों के लिए मसीहा है, जो दूसरे गुड़ों से कोठा को बचाता है। इस रोल में Dulquer काफी जच रहे हैं। एक्टिंग से लेकर फिल्म की कहानी तक काफी इप्रेसिव है।
फैंस कर रहे जमकर तारीफ
सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रहे हैं। चलिए आपको फैंस के King of Kotha Movie Review दिखाते हैं-
After Watching #KingOfKotha Premier My Friend Texted Me : We Won, Now Haters Nothing Can Do😭🔥
A Never Before Item From Mollywood, New Industry Hit On The Way, Every Mollywood Record Will Be Dethroned By The Weekend🥶🔥
It’s Smash Time🥵🔥#KingOfKothaReview #DulquerSalmaan pic.twitter.com/tfm3U7lUU8
— DQ (@DQ01498123) August 23, 2023
(Courtesy-Twitter)
Comparing With Other Youth Actors @dulQuer in Another League Regarding Opening, Even He Created All Time Record Opening Numbers One Time .!🔥
₹1cr+Opening Continuosly Kbo From Mollywood One Lead Actor !
Not In Youth, King In Opening 👑
Terrific Day 1 for #KingOfKotha at Kbo. pic.twitter.com/MrIK2642xt
— ” (@dulQerist) August 24, 2023
(Courtesy-Twitter)
Positive Reviews For #KingOfKotha 🔥🔥🔥pic.twitter.com/ll1QVPQ10P
— SA (@Itzz__Sa_) August 24, 2023
(Courtesy-Twitter)
Most trolled frame but this was the only action sequence which had whistle worthy moment in the film..🔥🙏🏼#KingOfKotha pic.twitter.com/1tdbeQDq0p
— Fayas.Nazim🐿️ (@__faaaz__) August 24, 2023
(Courtesy-Twitter)
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/mani-ratnam-talks-on-bollywood-and-tollywood/)
King of Kotha की एडवांस बुकिंग इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन की एडवांस बुकिंग कल रात तक 3 करोड़ थी। इसी के साथ इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड बना लिया है। उम्मीद तो ये भी की जा रही है कि Dulquer की ये फिल्म मसयालम की दो सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों KGF Chapter 2 और Odiyan को भी पीछे छोड़ देगी।
(Courtesy-Instagram)
King of Kotha के पहले दिन की कमाई
इन आंकड़ों को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म पहले दिन 8 करोड़ की कमाई करेगी। अगर ऐसा होता है तो मलयालम सिनेमा के इतिहास में ये पहली फिल्म होगी जो 8 करोड़ की ओपनिंग करेगी। साथ ही वर्ल्डवाइड ये फिल्म 20 करोड़ की कमाई कर सकती है।
King of Kotha का बजट
King of Kotha की शूटिंग एक बड़े लेवल पर हुई है। अगर फिल्म के बजट की बात करें तो बताया जा रहा है कि इसमें 50 से 60 करोड़ रुपए का खर्चा आया है।
(Courtesy-Instagram)
Abhilash Joshiy के डायरेक्शन और Wayfarer Films के प्रोडक्शन में बनी King of Kotha Movie में Dulquer Salmaan के अलावा Aishwarya Lekshmi, Ritika Singh, Mammootty, Prasanna अहम रोल में हैं। ये Dulquer के करियर की अब तक की बड़ी फिल्म मानी जा रही है।
(Courtesy-YouTube)
Dulquer Salmaan की पॉपुलैरिटी देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म सभी रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है। इससे पहले वह फिल्म Sita Ramam में भी नजर आ चुके हैं, जो सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट Mrunal Thakur थीं।
(Courtesy-Instagram)
इस फिल्म को हम BTVNEWZ की ओर से 5 में से 4 स्टार दे रहे हैं। King of Kotha Movie Review आपको कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। फिल्म से रिलेटेड सभी अपड़ेट्स पाने के लिए बने रहें हमारे पेज के साथ।