Armaan Slaps Vishal: Bigg Boss OTT 3 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें Armaan Malik ने Vishal Pandey को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
Armaan Slaps Vishal: Bigg Boss OTT 3 जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे ये शो और भी ज्यादा दिलचस्प होते जा रहा है। शो में लड़ाई-झगड़े भी बढ़ रहे हैं। हाल ही में ‘वीकेंड का वार’ का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें Armaan Malik Vishal Pandey को जोरदार थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं।
(Courtesy-Instagram)
Armaan Slaps Vishal
दोनों की लड़ाई इतनी जबरदस्त हुई कि गुस्से में आकर Armaan ने Vishal पर हाथ उठा दिया। ये प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, ‘वीकेंड का वार’में Armaan की पहली वाइफ Payal Malik ने कंटेस्टेंट्स को सरप्राइज दिया था और ये सरप्राइज वीडियो था, जिसमें उन्होंने कंटेस्टेंट्स की पोल खोली। इसे सभी ने बैठ कर देखा।
(Courtesy-Instagram)
इस वजह से हुआ था झगड़ा
इस दौरान Payal ने कहा, मैंने एक क्लिप देखी है, जिसमें Vishal ने मेरे बारे में कैमरे के आगे ऐसी बात बोली थी, जो गलत थी। जब शो के होस्ट Anil Kapoor ने Love Kataria से इस बारे में पूछा तो वह अपनी मां की कसम खाते हुए कहते हैं कि मेरा मतलब गलत नहीं था।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले Vishal ने Kataria के कान में कहा था कि उन्हें Kritika भाभी (Kritika Malik) अच्छी लगती हैं। इसे लेकर घर में खूब हंगामा हुआ था और इसी बात को लेकर Vishal और Armaan में गर्मा-गर्मी हुई, जिसके कारण उन्होंने इंफ्लुएंसर पर हाथ उठा दिया।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
खैर अब देखना ये होगा कि Armaan के वॉयलेंस पर बिग बॉस कोई एक्शन लेंगे या नहीं? आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट में जरूर बताएं। शो सो जुड़ी हर अपड़ेट के लिए बनें रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।