Influencer Death: सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर करने के चक्कर में एक इंफ्लुएंसर की हुई दर्दनाक मौत हो गई है। चलिए आपको बताते हैं।
Influencer Death: आजकल यंगस्टर्स को रील्स बनाने का खूब क्रेज है। इसके लिए वह अपनी जान भी जोखिम में डालने से नहीं कतराते। ऐसा ही एर मामला स्पेन में देखने को मिला है। जहां इंग्लैंड के 26 साल के कंटेंट क्रिएटर की मौत हो गई है। इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है।
(Courtesy-Instagram)
Castile-La Mancha से गिरा क्रिएटर
Lewis Stevenson नाम के कंटेंट क्रिएटर की स्पेन के सबसे उंचे पुल Castile-La Mancha से गिरने से मौत हो गई। तलावेरा डे ला रीना में 630 फुट ऊंचे पुल पर चढने की कोशिश करता है और उसी समय वह नीचे गिरकर मर जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उस युवक के साथ उसका दोस्त भी था। जो 24 साल का थाथ वह उसे शूट कर रहा था।
बताया जा रहा है कि उसने किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरण या गार्ड नहीं पहने थे। हालांकि वह कैसे गिरा इसकी कोई पुष्टि नहीं है। आपको बता दें कि ये पुल अपनी ऊंचाई के अलावा त्रिकोणीय पंखे के लिए मशहूर है।