How Much Did Ambani Pay Rihanna? : Anant और Radhika के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए Rihanna भारत आ चुकी हैं और उनकी फीस की भी खूब चर्चा हो रही है।
How Much Did Ambani Pay Rihanna? : इस समय Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन की चर्चा हर ओर है। इसी बीच आज उनकी शादी में परफॉर्म करने हॉलीवुड सिंगर Rihanna भारत आ चुकी हैं। जामनगर एयरपोर्ट से उनकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।
(Courtesy-Instagram)
Rihanna ने गुजरात के जामनगर में स्टाइलिश एंट्री ली। वह ब्लैक एंड व्हाइट टॉप और स्ट्राइप्ड पैंट पहने नजर आईं। अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए उन्होंने सनग्लासेस भी लगाए हुए थे।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
इस बीच गूगल और सोशल मीडिया पर सवाल किया जा रहा है कि इतनी बड़ी ग्लोबल स्टार को अपनी शादी में परफॉर्म कराने के लिए अंबानी परिवार ने कितना खर्चा किया होगा। लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं ”How Much Did Ambani Pay Rihanna?” तो इसका जवाब हम आपको नीचे देंगे।
(Courtesy-Instagram)
Hollywood Divorce 2023: Joe-Sophie से लेकर Ariana Grande-Dalton Gomez समेत इन सेलेब्स का हुआ तलाक
How Much Did Ambani Pay Rihanna?
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि Anant और Radhika के प्री-वेडिंग फंक्शन में Rihanna का कॉन्सर्ट होने वाला है। इतना ही नहीं अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने मोटी फीस भी वसूली है। ‘डेली मेल’ की एक रिपॉर्ट के अनुसार सिंगर ने Ambani Event के लिए 52 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। 50 करोड़ में तो मुंबई में सी-फेसिंग बंग्ला मिल जाए। वहीं एक और हिसाब लगाया जाए तो इतने में मिडिल क्साल फैमिली की सैंकड़ों शादियां हो जाएं।
(Courtesy-Twitter)
Rihanna के इंडिया आने से पहले उनके लगेज ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वीडियोज में हम देख सकते हैं कि बड़े-बड़े और भारी-भरकम बॉक्स में उनका सामान आ रहा है और ये देख खूब हैरान हुए थे।
Sneak peek of Rihanna’s stage for her performance in India this weekend 🎤🇮🇳 pic.twitter.com/UHHgoiBkmU
— FentyStats (@FentyStats) February 29, 2024
(Courtesy-Twitter)
आपकी तरह हम भी Rihanna का परफॉर्मेंस देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। आपका सिंगर की फीस पर क्या कहना है? हमें अपनी राय लिखकर जरूर बताएं। हॉलीवुड स्टार्स की हर खबर पाने के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।