Hot Drinks in Winters: इस आर्टिकल में हम आपको कुछ हॉट इंडियन ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे, जिसे पीकर आपकी बॉडी सर्दियों में भी गर्म रहेगी।
Hot Drinks in Winters: जिस तरह गर्मियां अपने साथ ढ़ेर सारे ठंडे बेवरेजेस लेकर आती हैं, उसी तरह सर्दियों में कई ऐसी ड्रिंक्स हैं, जो ठंड को दूर करने में मदद करती हैं। भारत भर के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों के पास अपने नए और यूनिक ड्रिंक्स हैं, जिनकी रेसिपी पीढ़ियों से चली आ रही है। सर्दियों में ये ड्रिंक्स आपको कई फायदे देते हैं, जैसे कि जुखाम और खांसी से बचाव और लेजी मौसम में ढेर सारी एनर्जी। तो चलिए आपको भी कुछ शानदार ड्रिंक्स के बारे में बताते हैं, जिससे आपकी बॉडी विंटर्स में भी गर्म रहेगी।
(Courtesy-Twitter)
Hot Drinks in Winters
ये रहे 5 हॉट ड्रिंक्स के नाम, जिसे पीने से आपकी बॉडी में गर्माहट बनी रहेगी।
Masala Chai
इस लिस्ट में सबसे मशहूर है Masala Chai। इस चाय में दालचीनी, लौंग, अदरक और कालीमिर्च जैसे इंग्रेडिएंट्स शरीर में गर्मी पैदा करने में मदद करते हैं। इस सर्दी के मौसम में इनको चाय में भरपूर मात्रा में मिलाया जाता है। ये मिश्रण न केवल शरीर को गर्म करने में मदद करते हैं, बल्कि सर्दी, खांसी और बंद नाक जैसी बिमारियों से निपटने में भी मदद करते हैं।
(Courtesy-Twitter)
Black Tea
Black Tea भी पूरी दुनिया में पी जाती है। ब्लैक टी सबसे सिंपल और सबसे ताजा ड्रिंक्स में से एक है। यह दूध के उपयोग के बिना बनाई जाती है। अक्सर लोग इसे एक हैल्दी ड्रिंक बनाने के लिए चीनी का भी उपयोग इसमें नहीं करते हैं।
(Courtesy-Twitter)
Kashmiri Kahwa
कश्मीर अपने कश्मीरी कहवा के लिए प्रसिद्ध है, जो केसर, बादाम और इलायची के साथ ग्रीन टी का एक स्वादिष्ट मिश्रण है। कहवा का एक टेस्टी कप जरूर आपके तनाव को दूर कर देगा, बॉडी में ऊर्जा बढ़ा देगा और सर्दियों के दौरान आपको गर्म रखेगा।
(Courtesy-Twitter)
Bajra Raab
राजस्थान के लोग बाजरा-छाछ मिश्रण को काफी ज्यादा पसंद करते हैं, जिसे Bajra Raab कहा जाता है। सर्दियों के दौरान इस ट्रेडिशनल बाजरे की राब को खाना आपके लिए एक अच्छा सुझाव है। यह न केवल गर्भवती मां को गर्म और आरामदायक महसूस कराएगा बल्कि उनके स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देगा। इस रेसिपी में इस्तेमाल की गई अजवाइन पाचन में भी मदद करती है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Hot Tulsi Tea
अपने अचूक हर्बल गुणों के साथ गर्म तुलसी चाय ठंड के दिनों में गले की खराश के लिए एक अद्भुत इलाज है। यह न केवल गर्माहट और ताजगी देती है बल्कि इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण आपकी बॉडी को डिटॉक्सिकेट करने में भी मदद करते हैं।
(Courtesy-Twitter)
Lemongrass Tea
अगर आपको लेमन ग्रास पसंद है, तो लेमनग्रास चाय सर्दियों में आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। लेमनग्रास टी का उपयोग अक्सर खांसी, बुखार और सर्दी से राहत के लिए घरेलू इलाज के रूप में किया जाता है क्योंकि इसमें एक मजबूत एंटीसेप्टिक गुण होता है।
(Courtesy-Twitter)
आपको Winters में पीने के लिए ये Hot Drinks की लिस्ट कैसी लगी? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं और ऐसी ही लजीज फूड और ड्रिंक्स के बारे में जानने के लिए हमारे पेज BTVNEWZ पर बने रहें।