Grammy Awards 2024: भारत ने एक बार विश्व में संगीत के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इन 5 इंडियन्स को ‘ग्रैमी अवॉर्ड’ से नवाजा गया है।
Grammy Awards 2024; विश्व का सबसे सम्मानित और बड़ा म्यूजिक अवॉर्ड ‘ग्रैमी अवॉर्ड’ है। इसे पाने के लिए कलाकार कई पड़ावों को पार करता है, तब उसके बाद कहीं जाकर उसका नाम इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट होता है। बीते दिन 5 भारतीयों ने संगीत के क्षेत्र में अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन से ‘ग्रैमी अवॉर्ड’ अपने नाम कर लिए हैं।
(Courtesy-Twitter)
Grammy Awards 2024
भारतीय फ्यूजन बैंड ‘Shakti’ ने 46 साल बाद अपना पहला एल्बम रिलीज किया था। इस पहली एल्बम पर ही बैंड ने ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम कर डाले हैं। बात करें इस बैंड की, तो इसमें Shankar Mahadevan, John McLaughlin, Zakir Hussain, V. Selvaganesh और Ganesh Rajagopalan जैसे कलाकार शामिल हैं।
(Courtesy-Twitter)
ग्रैमी अवॉर्ड समारोह लॉस एंजेलिस में 5 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया, जहां इन संगीतकारों ने देश का नाम एक नयी ऊचाइयों पर खड़ा कर दिया है। बीते दिन भारतीय फ्यूजन बैंड ‘Shakti’ को उनके लेटेस्ट म्यूजिक एल्बम ‘This Moment’ के लिए 66वें ‘ग्रैमी अवॉर्ड्स’ में ‘Best Global Music Album’ की कैटेगरी में विनर घोषित किया गया है। इस बैंड ने 1973 में शुरुआत की थी, पर 1977 के बाद यह एक्टिव नहीं रहा। कई सालों बाद 2020 में यह बैंड दोबारा एक्टिव हुआ था।
(Courtesy-Twitter)
‘This Moment’ म्यूजिक एल्बम जून 2023 में रिलीज हुआ थी, जिसमें चार भारतीयों Shankar Mahadevan, Zakir Hussain, V. Selvaganesh और Ganesh Rajagopalan के साथ ब्रिटिश गिटारवादक John McLaughlin शामिल हैं। आपको बताते चलें कि इस ग्रैमी अवॉर्ड्स में Zakir Hussain को तीन, बांसुरी वादक Rakesh Chaurashiya को दो अवॉर्ड मिले। साथ ही सिंगर Shankar Mahadevan, वायलिन वादक Ganesh Rajagopalan और V. Selvaganesh को एक-एक ग्रैमी अवॉर्ड मिले हैं।
#GRAMMYs2024 में बजा भारत का डंका, #ZakirHussain #ShankarMahadevan के बैंड #Shakti ने जीता #BestGlobalMusicAlbum कैटेगरी #65thGrammyAwards
(Courtesy-Instagram)@Shankar_Live @ZakirHtabla @jmcl_gtr @kanjeeraselva @violinganesh pic.twitter.com/G5BJ8ok4Yi
— BTVNEWZ (@btvnewz) February 6, 2024
(Courtesy-Twitter)
तबला वादक Zakir Hussain ने ‘ग्रैमी अवॉर्ड’ तीसरी बार अपने नाम किया है। इससे पहले भी उन्होंने एल्बम ‘Planet Drums’ के लिए और 2008 में ‘Global Drum Project’ के लिए ‘ग्रैमी अवॉर्ड’ जीता है।
(Courtesy-Twitter)
जब से इन पांच भारतीय संगीतकारों ने Grammy Awards अपने नाम किए हैं, पूरे देश में सभी की चर्चा हो रही है। देश के प्रधानमंत्री Shri Narendra Modi ने सभी कलाकारों को बधाइयां दी हैं।
आपको Grammy Awards 2024 में इन भारतीय कलाकारों के ग्रैमी अवॉर्ड जीतने पर कैसा लगा? कमेंट में बताएं और संगीत जगत से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।