इस हफ्ते मल्टीस्टारर फिल्म GoodBye रिलीज हुई है। इस फिल्म में साउथ की सुपरस्टार Rashmika Mandanna लीड रोल में हैं। इस फिल्म के साथ एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी किया है। इस फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है।
साउथ की फिल्मों में अपने नाम का डंका बजा चुकीं Rashmika Mandanna फिल्म GoodBye से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी हैं। ये फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों का मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में Rashmika Mandanna के अलावा बॉलीवुड के ‘महानायक’ Amitabh Bachchan और Neena Gupta भी अहम किरदार में हैं।
Photo Courtesy- Instagram.
क्या है कहानी
GoodBye एक ड्रामा फिल्म है, जो परिवार की कहानी बताती है। कहानी शुरू होती है तारा भल्ला (Rashmika Mandanna) से, जो अपने केस जीतने की पार्टी करती हुई नजर आती है। इस बीच उसके घर चंडीगढ़ से उसके पिता हरिश भल्ला (Amitabh Bachchan) लगातार उसे फोन कर रहा होता है, लेकिन पार्टी में मस्त तारा पिता की कॉल्स को नजरअंदाज कर देती है। अगली सुबह जब तारा को पता चलता है कि उसकी मां गायत्री भल्ला (Neena Gupta) का हार्ट अटैक से निधन हो गया तो वह गिल्ट महसूस करने लगती है। भल्ला परिवार में एक बड़ा बेटा अंगद (Pavail Gulati) और फिरंगी बहू डेजी (Elli AvrRam) विदेश में शिफ्ट हो चुके हैं। दूसरा बेटा (गोद लिया हुआ) भी विदेश में है और सबसे छोटा बेटा घूमने गया हुआ है। कहानी यही शुरू होती है कि ये बच्चे अपनी मां के अंतिम संस्कार में किन हालातों में पहुंचते हैं। एक तरफ तारा इन सबको अंधविश्वास मानती हैं और उसका पिता इसे आस्था का नाम देता है। हालांकि इन सबके पीछे का साइंस और लॉजिक पंडित (Sunil Grover) बताता है।
Photo Courtesy- Instagram.
क्यों देखें
विकास बहल द्वारा निर्देशित ये फिल्म काफी इमोशनल है। बच्चों और माता-पिता के बीच के रिश्ते को ये फिल्म अच्छे से दर्शाती है। अगर आप भी फैमिली फिल्म देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।
View this post on Instagram
क्यों न देखें
GoodBye फिल्म का सब्जेक्ट काफी अच्छा है, लेकिन फिल्म शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद आपको ये एहसास हो जाएगा कि ये फिल्म काफी स्लो है। पहले हाफ में ये फिल्म आपको बोर कर सकती है। हालांकि बाद में ये फिल्म रफ्तार पकड़ती है।
Photo Courtesy- Instagram.
इस फिल्म को हम 5 में से तीन स्टार देते हैं। अगर आप Rashmika Mandanna के फैन हैं तो ये फिल्म आपको देखनी चाहिए।