Filmfare OTT Awards 2023: Alia Bhatt और Manoj Bajpayee ने अवॉर्ड शो में कुछ बड़े पुरस्कार जीते। आइए आपको भी इस अवॉर्ड शो के विनर्स नाम बताते हैं।
Filmfare OTT Awards 2023: OTT सीरीज और वेब फिल्मों के बेहतरीन एक्टर्स, निर्देशकों और रयटर्स को सम्मानित करने के लिए Filmfare OTT Awards 2023 के चौथे एडिशन के साथ वापस आ गया है। 26 नवंबर को ये प्रोग्राम मुंबई में हुआ था, जिसमें कुछ बेहतरीन नामों ने ब्लैक लेडी को हासिल किया। आइये आपको भी विनर्स की ये लिस्ट दिखाते हैं।
(Courtesy-Instagram)
Filmfare OTT Awards 2023
इस साल Filmfare OTT Awards में कई बड़े एक्टर्स और एक्ट्रेस ने अपने शानदार परफॉरमेंस की वजह से मेजर अवार्ड जीता। आइए विनर्स की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
Alia Bhatt – Best Actress
Darlings में Alia Bhatt के सशक्त किरदार के लिए उन्हें Best Actress का पुरस्कार मिला। फिल्म इंडस्ट्री में Alia ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग दिखने के बाद अब एक्ट्रेस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना जलवा दिखा रही हैं। Darlings में उनका शानदार प्रदर्शन दर्शकों को काफी पसंद आया था। ये एक्ट्रेस की पहली OTT रिलीज थी।
(Courtesy-Instagram)
Manoj Bajpayee – Best Actor
Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai में Manoj Bajpayee के शानदार अभिनय ने उन्हें Web Origional Film कैटेगरी में Best Actor का पुरस्कार दिया गया। Manoj अपनी इनक्रेडिबल एक्टिंग और डिफरेंट रोल से शानदार प्रदर्शन दिखने के लिए जाने जाते है। इस बार फिर अपने अभिनय क्षमता के कारण उनको ये शानदार अवॉर्ड दिया गया।
(Courtesy-Instagram)
Karishma Tanna’s Scoop
Karishma Tanna की फेमस सीरीज Scoop ने Best Series का अवॉर्ड हासिल किया। ये फिल्म Jigna Vohra की स्टोरी के ऊपर बनाई गयी है। Karishma ने इस सीरीज में काफी शानदार परफॉरमेंस दी है, जो इस सीरीज के हाइलाइट्स में से एक है। उनकी इस जबरदस्त परफॉरमेंस की वजह से एक्ट्रेस ने Best Actor(Female) Critics: Drama Series का अवॉर्ड भी जीता।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Jubliee Most Awarded
इस वर्ष Vikramaditya Motwane की Jublee ने Cinematography, Sound Design, VFX आदि सहित अलग-अलग कैटेगरी में 5 से अधिक पुरस्कार जीते हैं।
(Courtesy-Instagram)
Other Winners
अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित करने के बाद Suvinder Vicky को Netflix की सीरीज Kohrra में उनकी भूमिका के लिए Best Actor, Series (Male): Drama का पुरस्कार दिया गया।
(Courtesy-Instagram)
अभिनेत्री Rajshri Deshpande, जिन्होंने Best Actor, Series (Female): Drama का पुरस्कार जीता। उन्होंने Trial By Fire में Neelam Krishnamurthy की भूमिका निभाई थी।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
( ये भी पढ़ें: ‘The Archies’ की प्रोमोशन में Suhana Khan ने अपने फैशन सेंस से ढाया कहर, देखें एक्ट्रेस के टॉप लुक्स )
Vijay Varma, जिन्होंने क्राइम सीरीज Dahaad में शानदार अभिनय किया था। उनको Best Actor, Series (Male), Critics’: Drama से सम्मानित किया गया।
(Courtesy-Instagram)
वहीं दूसरी ओर उनकी सह-कलाकार Sonakshi Sinha को Best Actor, Series (Female), Critics’: Drama: का पुरस्कार जीता। नाटक। उन्होंने
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
कॉमेडी कैटेगरी में, Abhishek Banerjee और Maanvi Gagroo ने The Great Weddings Of Munnes और TVF Tripling में अपने प्रदर्शन के लिए Best Actor, Series (Male ओर Female): Comedy का पुरस्कार जीता।
(Courtesy-Instagram)
आपको किस का Filmfare OTT Awards 2023 सबसे अच्छा लगा? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं। ऐसी ही न्यूज ओर उपदटेस के लिए हमारे पेज BTVNEWZ पर बने रहें।