Farah Khan Mother Death: Farah Khan अपनी मां Maneka Irani को खोने के बाद बुरी तरह से टूट चुकी हैं। उन्हें हिम्मत देने उनके दोस्त SRK पहुंचे।
Farah Khan Mother Death: फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर Farah Khan की मां Maneka Irani 26 जुलाई 2024 को इस दुनियां को अलविदा कह चुकी हैं। उन्होंने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से बीमार थीं। मां की मौत के बाद से Farah बुरी तरह टूट चुकी हैं।
(Courtesy-Instagram)
Farah Khan Mother Death
Farah Khan की Mother कुछ दिनों पहले ही हॉस्पिटल से घर आई थीं। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। अस्पताल में ही शुक्रवार को उन्होंने आखिरी सांस ली थी। मां की मौत के बाद से डायरेक्टर बेहद गुमसुम हैं। बॉलीवुड सेलेब्स लगातार उनके घर आ रहे हैं और उन्हें हिम्मत दे रहे हैं। इस दौरान डायरेक्टर के खास दोस्त Shah Rukh Khan भी उनको सांत्वना देने अपनी वाइफ Gauri Khan और बेटी Suhana Khan के साथ पहुंचे।
(Courtesy-Instagram)
SRK ने लगाया Farah को गले
पैपराजी Viral Bhayani ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें Farah और SRK साथ नजर आ रहे हैं। वह अपनी दोस्त को संभालते हुए और बात करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने गले भी गलाया। हालांकि सिक्योरिटी गार्ड्स ने उनका फेस छाते से कवर किया हुआ था।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant की मां के अंतिम संस्कार में Rashami Desai से लेकर Farah Khan पहुंचीं)
Shah Rukh Khan अपनी दोस्त को इस हालत में नहीं देख पाए और उन्हें गले लगा लिया। घर से बाहर निकलने से पहले पैप्स ने ‘किंग खान’ को कवर किया। आपको बता दें कि Shah Rukh और Farah की दोस्ती बॉलीवुड में सबसे हिट है।
(Courtesy-Twitter)
(Courtesy-Twitter)
(Courtesy-Twitter)
Shah Rukh Khan के अलावा कई फिल्मी सितारे उनके घर पहुंचे थे, जिनमें Bhushan Kumar, MC Stan, Shiv Thakare, Shilpa Shetty, Rani Mukherjee शामिल थीं।
The pain of losing a mother is indescribable; sending strength and love to #FarahKhan during this heartbreaking moment.💔🙏🏻#BollywoodBubble pic.twitter.com/lVzkne5gWy
— Bollywood Bubble (@bollybubble) July 26, 2024
(Courtesy-Twitter)
हम भी BTVNEWZ की ओर से Farah Khan की Mother के लिए प्रार्थना करते हैं। (Farah Khan Mother Death)