Emergency Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut की फिल्म Emergency सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। रिलीज डेट को लेकर उन्होंने खुलासा किया है।
Emergency Release Date: मशहूर फिल्म अभिनेत्री Kangana Ranaut काफी लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म Emergency को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। 22 जनवरी को अयोध्या श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने के बाद आज यानी 23 जनवरी 2024 को एक्ट्रेस ने आगामी फिल्म के पोस्टर के साथ रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।
(Courtesy-Instagram)
Tanu Weds Manu फेम Kangana Ranaut उनकी अपकमिंग फिल्म Emergency को लेकर कई महीनों से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनकी यह फिल्म बीते साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी, पर किसी कारणवश मूवी पोस्टपोंड हो गयी थी। अब जाकर फिल्म की रिलीज डेट पक्की हो चुकी है। इसका अनाउंसमेंट खुद एक्ट्रेस ने किया है।
(Courtesy-Twitter)
Akshay-Tiger की फिल्म ‘Bade Miyan Chote Miyan’ का पोस्टर हुआ आउट, मूवी इस दिन होगी रिलीज
बता दें बॉलीवुड फिल्म जगत में अपनी दमदार एक्टिंग स्किल्स के कारण एक्ट्रेस हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अब उनकी अपकमिंग फिल्म Emergency में वह अहम भूमिका निभाते नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस मूवी में एक्टिंग करने के अलावा खुद निर्देशन भी कर रही हैं। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म को लेकर अपडेट दी है।
(Courtesy-Twitter)
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है ” अनलॉक द स्टोरी बिहाइंड इंडियाज डार्केस्ट ऑवर ..अनाउंसिंग #Emergency ऑन 14th जून 2024. विटनेस हिस्ट्री कम अलाइव एज द मोस्ट फियर्ड एंड फिएरेस्ट प्राइम मिनिन्सटर Indira Gandhi थंडर्स इन टू सिनेमाज।”
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Emergency Release Date
पोस्टर के साथ एक्ट्रेस ने फिल्म की रिलीज डेट को भी अनाउंस कर दिया है। मूवी 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(Courtesy-Twitter)
बता दें Emergency फिल्म में एक्ट्रेस के अलावा और भी दिग्गज एक्टर्स अहम नजर भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। बात करें सबसे मुख्य भूमिका की, तो Indira Gandhi के रोल में खुद Kangana Ranaut नजर आयेंगी।
(Courtesy-Twitter)
इनके अलावा Anupam Kher, Shreyas Talpade, Mahima Chaudhary और Milind Soman भी लीड रोल में नजर आयेंगे।
(Courtesy-Twitter)
फिल्म की कहानी उस समय की है, जब इंडिया की पूर्व प्राइम मिनिस्टर Indira Gandhi ने देश में 1957 से 1977 के बीच लगभग 21 महीनों तक आपातकाल की घोषणा कर दी थी। यह फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज होगी।
(Courtesy-Twitter)
आप फिल्म Release Date की खबर पढ़कर देखने के लिए कितना एक्साईटेड हैं? कमेंट में जरूर बताएं और मूवीज से जुड़ी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।