Dunki Review 2023: फैंस ने Shah Rukh Khan और Rajkumar Hirani की इस शानदार मूवी को काफी पसंद किया और फिल्म को ‘Masterpiece’ कहा।
Dunki Review 2023: Shah Rukh Khan की मोस्ट अवेटेड फिल्म Dunki आज यानी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ‘3 Idiots’, ‘PK’ और ‘Munna Bhai’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्माता Rajkumar Hirani ने पहली बार SRK के साथ मल्टी-स्टारर फिल्म ‘Dunki’ में काम किया है, जिसमें Vicky Kaushal, Taapsee Pannu, Boman Irani और अन्य कलाकार भी हैं। आइए फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने से पहले फिल्म के रिव्यू पर एक नजर डाल लेते हैं।
(Courtesy-Instagram)
Plot
फिल्म की कहानी चार दोस्तों Vicky Kaushal, Taapsee Pannu, Anil Grover और Vikram Kochhe के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका सपना इंग्लैंड जाने का होता है। उनके लिए सबसे बड़ी समस्या वीजा और पासपोर्ट बनवाना होता है। एक दिन एक सैनिक (Shah Rukh Khan) की एंट्री उनके लाइफ में होती है, जो उनके जीवन में कई रोमांचक मोड़ लेकर आता है।
(Courtesy-Instagram)
SRK उन चार दोस्तों से एक वादा करते हुए उन्हें उनके सपनों की भूमि पर ले जाने की प्रतिज्ञा करता है। ये फिल्म रेगिस्तान और समुद्र के पार एक खतरनाक जर्नी की एक हिलेरियस और दिलकश कहानी के बारे में बताती है। क्या वो अपने सपनों की मंजिल पर पहुंच पाएंगे? उन्हें किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, इसी के ऊपर मूवी की कहानी बेस्ड है।
(Courtesy-Instagram)
Dunki Review 2023
फिल्म का फर्स्ट हाफ दर्शकों को आनंद और हंसी से भरे जर्नी पर ले जाता है क्योंकि फिल्म के कैरक्टर्स लंदन पहुंचने की बहादुरी से भरी खोज पर निकलते हैं। Rajkumar Hirani ने शानदार तरीके से अलग-अलग इमोशंस का मिश्रण दिखाया है, जिसमें कॉमेडी, रोमांस, प्यार और दोस्ती के एलिमेंट शामिल हैं। फर्स्ट हाफ फिल्म की नींव के रूप में कार्य करता है, जो दर्शकों और किरदारों के बीच गहरा संबंध बनाता है। फिल्म में दोस्तों द्वारा अपने सपने पूरे करने और एक दूसरे को सपोर्ट के सीन्स देखकर आपका दिल भी भर आएगा।
(Courtesy-Instagram)
Dunki का दिल इसके सेकंड हाफ में इंटरवल के बाद आता है, जो Rajkumar Hirani की शानदार डायरेक्शन स्किल्स का सबूत है। इस पार्ट में एक रॉ इमोशंस और इंटेंसिटी को दिखाया है, जो दर्शकों की आंखों में आंसू ला सकता है। ध्यान देने की बात यह है कि प्रमोशनल एक्टिविटीज से इन सीन्स को हटा दिया गया था, जिसने इस फिल्म को और शानदार बना दिया क्योंकि लोगों को ट्रेलर से कुछ अलग देखने को मिला। ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि Dunki इस साल की बड़ी और मजेदार सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देने वाली मूवीज में से एक है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
SRK की फिल्म Jawan रचेगी इतिहास, रिलीज से पहले की ताबड़तोड़ कमाई
फिल्म की कमियां
फिल्म की कमियों की बात करें, तो लोगों को ये मूवी Rajkumar Hirani की बेस्ट मूवीज में से एक नहीं लगी। कई सीन्स ऐसे है जो ज्यादा खींचे गए हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि मूवी की लेंथ बढ़ाने के लिए कई बेकार के सीन डाले गए हैं। पर फिर भी ये कहना भी गलत नहीं होगा कि Rajkumar Hirani ने एक बार फिर से एक ऑल टाइम क्लासिक मूवी बनाई है।
(Courtesy-Instagram)
Performance
फिल्म की एक्टिंग परफॉर्मेस की बात करें, तो हम सब जानते हैं कि Rajkumar Hirani हर कलाकार से उनकी बेस्ट परफॉर्मेस निकलवा ही लेते हैं। वैसा ही कुछ इस मूवी में भी देखने को मिला। Shah Rukh Khan, जो फिल्म में स्टार अट्रैक्शन हैं। Rajkumar Hirani ने यह सुनिश्चित किया कि वह इस हीरोइक कैरक्टर में SRK को बिल्कुल परफेक्ट तरह दिखाएं। Pathaan और Jawan के बाद Dunki में Shahrukh का ये अलग रोल देख फैंस भी काफी इंप्रेस नजर आये। काफी टाइम बाद उन्हें ऐसे सीरियस कैरक्टर में देखकर हमें भी बहुत अच्छा लगा। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये सुपरस्टार की बेस्ट फिल्मों में से एक है।
(Courtesy-Instagram)
Sukhi के रूप में Vicky Kaushal बहुत बढ़िया हैं और शुक्र है कि लेखकों ने उनकी छोटी भूमिका होने के बावजूद भी उनके किरदार को शानदार तरीके से दिखाया है। फिल्म में Vicky का कैरक्टर शांत स्वाभाव का है, लेकिन जरुरत पड़ने पर गुस्सा भी हो सकता है। इसका पोट्रेयल एक्टर ने बेहद शानदार तरीके से पेश किया है।
(Courtesy-Instagram)
Taapsee Pannu अपने हर सीन पर बाजी मार लेती हैं। मजाकिया अंदाज में Shah Rukh Khan के साथ उनकी टाइमिंग लाजवाब है।
(Courtesy-Instagram)
इसी तरह टीम Dunki के अन्य किरदार निभाने वाले Anil Grover और Vikram Kochher भी अपनी-अपनी भूमिकाओं में उतने ही अच्छे हैं।
(Courtesy-Instagram)
Rajkumar Hirani की हर फिल्म में एक मेमोरेबल किरदार निभाने वाले Boman Irani ने इस फिल्म में भी एक आइकॉनिक किरदार निभाया है।
(Courtesy-Instagram)
Final Verdict – फिल्म देखें या नहीं?
Dunki एक शानदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस है, जो Rajkumar Hirani की बेस्ट डायरेक्शन स्किल्स को दिखाता है। हंसी-मजाक से भरे पहले भाग से लेकर इमोशनल एलिमेंट्स से भरे दूसरे भाग तक Dunki एक अमेजिंग जर्नी के बारे में बताती है, जो दर्शकों को हैरान कर देगी। इस फिल्म को फैंस और सिनेमा लवर्स को जरूर देखना चाहिए। Rajkumar Hirani ने एक बार फिर इस मूवी के जरिये इंडियन सिनेमा में अपनी छाप छोड़ी है। हम BTVNEWZ की तरफ से फिल्म को 5 में से 4 स्टार देते हैं।
(Courtesy-Instagram)
आपको हमारा Dunki Review 2023 कैसा लगा? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं। बॉलीवुड मूवीज के लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए हमारे पेज BTVNEWZ पर बने रहें।