BB17 Ankita Lokhande: BB 17 के लेटेस्ट एपिसोड में Vicky Jain और Ankita की झड़प हो गई है। इन दोनों की लड़ाई तलाक तक पहुंच गई। आपको पूरी बात बताते हैं।
BB17 Ankita Lokhande: Salman Khan का चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss 17 अपने हर एपिसोड को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। फेमस कपल और BB कंटेस्टेंट्स Vicky Jain और Ankita Lokhande अपनी आपसी तकरार को लेकर फिर लाइमलाइट में आ गए हैं।
(Courtesy-Twitter)
‘Pavitra Rishta’ टीवी सीरियल फेम Ankita ने Bigg Boss सीजन 17 में अपने पति Vicky Jain संग एंट्री की थी। जब यह शो शुरू हुआ तो उस समय कपल के बीच ढेर सारा प्यार देखने को मिल रहा था। उसके बाद धीरे-धीरे इन दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी हैं।
(Courtesy-Twitter)
कभी Ankita और Vicky एक-दूसरे से प्यार से बातचीत कर रहे थे, पर अब दोनों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। लड़ाई इस कदर बढ़ गयी है कि एक्ट्रेस ने अपने पति से तलाक लेने की बात तक कह डाली है। आईये जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ-
(Courtesy-Instagram)
दरसल BB 17 के लेटेस्ट एपिसोड में Aayesha Khan, Ankita और Vicky Jain शादी को लेकर बातचीत कर रहे थे। तीनों के बीच हुई बातचीत के बीच में Vicky कहते हैं, “शादीशुदा मर्द कभी भी यह बात एक्सेप्ट नहीं करता कि उसे कितना दर्द होता है।” उनकी बात सुनकर Ayesha कहती हैं कि वह कभी भी शादी नहीं करना चाहतीं और इस चीज के कारण उनके पापा हैं।
(Courtesy-Twitter)
Vicky और Ayesha की बातचीत सुनकर Ankita अपने पति से पूछती हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा? तब Vicky Jain बोलते हैं, “मैं ये कभी नहीं बता सकता कि मुझे कैसा फील हो रहा है। शादीशुदा लोग… यानी खासकर मर्द इस कंडीशन से जरूर गुजरते हैं।”
(Courtesy-Twitter)
BB17 Ankita Lokhande
Vicky की इन बातों को सुनकर Ankita Lokhande बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाती हैं और डायरेक्ट तलाक की बात कह देती हैं। डिवॉर्स की इस बात को सुनकर Ayesha Khan हैरान रह जाती हैं। इसके बाद एक्ट्रेस अपने पति से कहती हैं, “अगर तुम्हें इतनी ही दिक्कत है, तो तुम मेरे साथ क्यों हो। चलो तलाक ले लो, मैं तुम्हारे साथ वापिस घर नहीं जाना चाहती।”
Bigg Boss 17: Ankita Lokhande says ‘let’s get a divorce’ after Vicky Jain talks about sufferings of married menhttps://t.co/HBSxhHJZCK
Follow @thelocalreport8 pic.twitter.com/4zNmOw1Q16— thelocalreport.in (@thelocalreport8) December 21, 2023
(Courtesy-Twitter)
बता दें इससे पहले भी Ankita अपने पति से तलाक लेने की बात कह चुकी हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि जब इन दोनों के बीच लड़ाई इस कदर बढ़कर तलाक तक पहुंच गई हो।
(Courtesy-Twitter)
जानकारी के लिए बता दें Anikta Lokhnade एक फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं और Vicky Jain एक बिजनेसमैन हैं। इन दोनों की शादी 2 साल पहले यानी 14 दिसंबर 2021 को हुई थी।
(Courtesy-Instagram)
मशहूर रियलिटी शो Bigg Boss के सीजन 17 में इस बार कई कपल्स आये हैं। अब इस बार देखना है कि क्या इन दोनों के बीच सही में तलाक हो रहा है या फिर ऐसा कुछ नहीं होगा।
आपके BB17 Ankita Lokhande और Vicky Jain के डिवॉर्स के बारे में क्या विचार हैं? कमेंट में जरूर बताएं और ऐसी ही खबरों के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।