Dua Lipa Concert: भारतीय टीम वर्ल्ड कप फिनाले में परफॉर्म करने वाली है। खबर आ रही है कि वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी में Dua Lipa परफॉर्म करने वाली हैं।
Dua Lipa Concert: जल्द ही भारत की मेजबानी में खेला जा रहा क्रिकेट वर्ल्ड कप अब अपने आखिरी मुकाम पर है। 19 नवंबर को ‘क्रिकेट वर्ल्ड कप’ का फिनाले India vs Australia के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारत के सबसे बड़े स्टेडियम ‘Narendra Modi Stadium’ में खेला जाएगा। इसी बीच एक खबर आ रही है कि Dua Lipa जो कि एक फेमस हॉलीवुड पॉप सिंगर हैं इस वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाली हैं।
(Courtesy- Instagram)
कौन है Dua Lipa?
आपको बता दे कि Dua Lipa Albanian एक फेमस हॉलीवुड पॉप सेंसेशन हैं। वह महज 28 साल की उम्र में ग्लोबल स्टार हैं। हाल ही में उनके गाने ‘Dance The Night’ ने सोशल मीडिया पर कहर ढा दिया है। उन्हें इस गाने के लिए फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए हैं। इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए बुलाया जा रहा है।
(Courtesy- Instagram)
क्या वर्ल्ड कप में होगा Dua Lipa Concert?
आपको बता दें कि सूत्रों के मुताबिक खबर मिली है कि Dua Lipa ‘क्रिकेट वर्ल्ड कप’ की क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाली हैं। उनका इसी मुद्दे को लेकर ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे Shubhman Gill, KL Rahul और Australia टीम के Kane Williamson जैसे क्रिकेटर्स से बातचीत करती हुई नजर आ रही हैं। सिंगर का ये वीडियो 15 नवंबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।
हालांकि उनकी तरफ से ऐसा कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है कि वे क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी या नहीं।
यहां देखें वो वीडियो-
(Courtesy- YouTube)
सिंगर के फेमस गानों की बात करें तो इनमें Levitating, Dance The Night, Kiss and Makeup और Up Be The One जैसे नाम शामिल हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy- Instagram)
तो क्या क्रिकेट वर्ल्ड कप में Dua Lipa Concert होगा या नहीं? हालांकि BTVNEWZ भी इसकी पुष्टि नहीं करता है। आपको क्या लगता है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही सेलिब्रिटीज से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें हमारे पेज के साथ।