Deepika Padukone बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस हैं। मोहतरमा ने कमाई के मामले में बॉलीवुड के बड़े बड़े दिग्गजो को पछाड़ दिया है।
Deepika Padukone बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती हैं। जिन्हें बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में देखा गया है। मोहतरमा इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी Pathaan के लिए खासी चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं इस मूवी के सॉन्ग्स को भी लोगों ने बेहद पसंद किया। इन सभी फिल्मी गानों में मोहतरमा बेहद बोल्ड अंदाज में दिखी हैं, इनके इस अंदाज को लोगों ने कमेंट के जरिए बहुत प्यार दिया है। इस मूवी में एक्ट्रेस को बॉलीवुड के किंग खान यानी की Shah Rukh Khan के साथ देखा जा रहा है। पहले भी इन्हें साथ में मूवी Chennai Express में देखा गया था।
(Courtesy-Instagram)
बॉलीवुड की खास एक्ट्रेस Deepika Padukone का आज बर्थडे है। वह आज 37 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस का जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क के कोपेनहेगन में हुआ था। इन दिनों एक्ट्रेस Pathaan मूवी के प्रमोशन के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। ये एक्ट्रेस न केवल फिल्मों में अदाकारी के चलते बल्कि कमाई के मामले में भी आगे हैं। जिस वजह से इन दिनों मोहतरमा की कमाई की लोगों के बीच बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है।
(Courtesy-Instagram)
Deepika Padukone बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं, तो वहीं वे कई कंपनियों में निवेश करके भी मोटी कमाई कर रही हैं। मोहतरमा न केवल एक्टिंग के जरिए बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्म प्रोडक्शन और कई कंपनियों में इन्वेस्टमेंट करके भी अच्छी खासी कमाई कर रही हैं। Deepika बॉलीवुड की एक फिल्म के लिए लगभग 15 से 30 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। इसके मुताबिक इनकी महीने भर की कमाई करीबन 2 करोड़ से ज्यादा है। अगर सोशल मीडिया पर इनके फॉलोअर्स की बात करें तो वो लगभग 80 मिलियन से ज्यादा हैं।
(Courtesy-Instagram)
वह सोशल मीडिया के जरिए भी तगड़ी कमाई करती हैं। ये एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर किसी ब्रांड को एंडोर्स करने या अपनी एक पोस्ट के लिए करीबन 1.5 करोड़ रुपये वसूलती हैं।
(Courtesy-Instagram)
Deepika Padukone की नेटवर्थ
‘Celebrity Net Worth.Com’ के मुताबिक, मॉडलिंग से करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस Deepika Padukone की फिलहाल कुल नेटवर्थ करीबन 40 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय करेंसी के मुताबिक 330 करोड़ रुपये से ज्यादा है। नेटवर्थ में एक्ट्रेस बड़े से बड़े कलाकारों को टक्कर देती हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें- इस दिन आएगा Shah Rukh Khan की फिल्म Pathaan का ट्रेलर, फैंस का इंतजार हुआ खत्म ► BTVNEWZ)
Deepika Padukone का डेब्यू
Deepika Padukone के डेब्यू को लेकर ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि उन्होंने Om Shanti Om से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। दअसल, Deepika पहले मॉडलिंग करती थीं, यहीं कारण है कि उन्होंने कई एड में काम किया था। पहला एड उनका साल 2004 में आया था, जो एक टूथपेस्ट का एड था। इसके बाद एकट्रेस ने कई विज्ञापनों में किया। इसके बाद साल 2006 में एक्ट्रेस ने कन्नड़ मूवी Aishwarya से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। एक्ट्रेस का बॉलीवुड डेब्यू Shah Rukh Khan की फिल्म Om Shanti Om (2007) से किया था।
(Courtesy-Youtube)
ये कम ही लोगों को पता होगा कि एक्ट्रेस को पहला ब्रेक सिंगर Himesh Reshammiya ने दिया था। दोनों का एक एल्बम आया था, जो सुपरहिट हुआ था। उस गाने का नाम ‘Naam Hai Tera Tera’ है।
(Courtesy-Youtube)
इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने Chennai Express, Ram Leela, Padmavat, Bajirao Mastani, Ye Jawaani Hai Deewani जैसी ग्रैंड फिल्में कर अपना एक अलग मुकाम बनाया और आज वह फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं।
(Courtesy-Instagram)
बॉलीवुड के साथ एक्ट्रेस Deepika Padukone ने हॉलीवुड में भी काम किया है। इन्होंने हॉलीवुड की फिल्म XXX: Return Of Xander Cage में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो पाएंगे की साल दर साल इनकी नेट वर्थ भी बढ़ती जा रही है। जिसके मुताबिक साल 2018 में इनकी कुल संपत्ति लगभग 150 करोड़ रुपये थी, जो कि साल 2023 में रकम करीबन 330 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है।
(Courtesy-Instagram)
हम भी BTVNEWZ की तरफ से एक्ट्रेस Deepika Padukone को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हैं और उनकी सफलता दिनों दिन बढ़ती जाएं इसकी कामना करते हैं। वैसे इन मोहतरमा की कौन सी मूवी आपको ज्यादा पसंद आई, हमारे साथ साझा करें और जुड़े रहें हमारे पेज के साथ।