Deepika Padukone Discharged: अपनी बेटी को जन्म देने के 9 दिन बाद एक्ट्रेस को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Deepika Padukone Discharged: बॉलीवुड एक्ट्रेस Deepika Padukone ने 8 सितंबर 2024 को मुंबई के रिलायंस अस्पताल में बेबी गर्ल को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के बाद अब उन्हें 9 दिन बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
(Courtesy-Instagram)
अपनी बेटी के जन्म की घोषणा कपल ने खुद इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पॉस्ट से की थी। इस खबर के आते ही उनके फैंस काफी खुश हुए थे। अब कपल अपनी बेटी को लेकर घर पहुंचा है। उम्मीद की जा रही है कि वह अपनी लक्ष्मी का ग्रैंड वेलकम करेंगे।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Deepika Padukone Discharged
Deepika Padukone के Discharged होने के बाद उनकी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह कार में अपने पति और बेटी के साथ बैठी हैं। न्यू बॉर्न बेबी को उन्होंने अपनी गोद में लिया हुआ है। व्हाइट शर्ट और चश्मा लगाए एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही हैं।
(Courtesy-Twitter)
Virushka की तरह ‘No Photo Policy’
Deepika Padukone और Ranveer Singh ने Virat-Anushka की तरह ‘No Photo Policy’ अपनाई है। वह अपनी बेटी का चेहरा दुनिया से छिपाना चाहती हैं।
(Courtesy-Twitter)
अब देखना ये होगा कि DeepVeer कब अपनी लाडली बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाएंगे? बी-टाउन की खबरों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।