CWC Semi Finale 2023: कल IND vs NZ के सेमी फिनाले में बहुत सारे सेलेब्स स्टेडियम में नजर आये। आइये आपको भी दिखाते हैं इनकी फोटो और वीडियोज।
CWC Semi Finale 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मैच कल मुंबई के Wankhade स्टेडियम में हुआ था। जिसमें भारत की शानदार जीत देखी गयी। ये मैच काफी सितारों से सजा नजर आया। फिफिल्म एक्टर्स से लेकर फुटबॉल खिलाड़ी और कई मशहूर हस्तियां भी इस मैच में इंडिया के लिए चीयर करती हुई नजर आईं।
(Courtesy-Twitter)
CWC Semi Finale 2023
यहां देखें कुछ सेलिब्रिटीज के नाम जो IND vs NZ के मैच के दौरान स्टेडियम में नजर आये थे।
David Beckham और Sachin Tendulkar
पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर David Beckham को आज IND vs NZ सेमीफाइनल मैच में देखा गया था। UNICEF के एम्बेसडर David Beckham इस समय चाइल्ड राइट्स और जेंडर इक्वलिटी के लिए इंडिया आए हैं। उन्होंने Virat Kohli की सेंचुरी के लिए उनको बधाइयां भी दीं।
(Courtesy-Twitter)
मैच के बाद David Beckham को Sonam Kapoor के घर के बाहर स्पॉट किया गया। Sonam और Anand Ahuja ने उनके लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया था। Shahid Kapoor भी इस पार्टी को अटेंड करते हुए नजर आये थे।
View this post on Instagram
(Courtesy-viralbhayani)
पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर Sachin Tendulkar भी अपने बेटे और क्रिकेटर Arjun Tendulkar के साथ Wankhede स्टेडियम में नजर आए। उनके लिए पल और भी बेहतरीन हो गया जब Virat Kohli ने उनका बनाया रिकॉर्ड तोडा और ODI के सबसे ज्यादा 100 बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
(Courtesy-Twitter)
Sachin ने अपने X अकाउंट पर ट्वीट करके Virat को बधाई भी दी।
The first time I met you in the Indian dressing room, you were pranked by other teammates into touching my feet. I couldn’t stop laughing that day. But soon, you touched my heart with your passion and skill. I am so happy that that young boy has grown into a ‘Virat’ player.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 15, 2023
(Courtesy-Twitter)
( ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने Anushka Sharma के 35वें बर्थडे पर शेयर की अनसीन तस्वीरें, पत्नी पर लुटाया प्यार )
Bollywood Celebrities
सुपरस्टार Rajnikanth और उनकी पत्नी Lata कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में INDvsNZ सेमीफाइनल मैच देखते नजर आए।
(Courtesy-Twitter)
बॉलीवुड के हॉट कपल Sidharth और Kiara भी David Beckham के साथ बैठे नजर आये।
(Courtesy-Twitter)
जबकि Ranbir Kapoor को John Abraham के साथ देखा गया।
(Courtesy-Twitter)
मैच के दौरान Shahid Kapoor और Kunal Khemu साथ मुस्कुराते नजर आये।
(Courtesy-Twitter)
Vicky Kaushal भी ये मैच देखने स्टेडियम पहुंचे।
(Courtesy-Twitter)
Mukesh Ambani और Nita Ambani जो आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के मालिक भी हैं।। वे भी अपने बेटे Akash Ambani और बहु Shloka Ambani के साथ Wankhade स्टेडियम में नजर आए।
(Courtesy-Twitter)
क्रिकेटर की Family
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे मैच के दौरान Wankhade स्टेडियम में क्रिकेटर Virat Kohli की पत्नी और अभिनेत्री Anushka Sharma और Ravindra Jadeja की पत्नी Raviba Jadeja भी मैच देखती नजर आईं। पूर्व कप्तान MS Dhoni की पत्नी Sakshi Dhoni भी स्टेडियम में नजर आईं। Anushka और Virat के मैच के Cute क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
(Courtesy-Twitter)
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Anushka ने Virat को और इंडियन क्रिकेट टीम को बधाइयां देते हुए पोस्ट भी डाली।
(Courtesy-Twitter)
INDvsNZ मैच
मैच की बात करें तो, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार 397 रन बनाये। टॉस जीतकर Rohit Sharma ने मैच की शुरुआत की। इसके बाद, Virat Kohli ने 50 वनडे शतक पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया। Shreyas Iyer ने भी सिर्फ 67 गेंदों पर शतक जड़ा। दूसरी पारी में भारत के लिए खेल को पूरी तरह से बदल देने वाले मैन ऑफ द मैच MD Shami बने जिन्होंने 7 विकेट लिए।
(Courtesy-Twitter)
आपको कौन से सेलेब को सेमी फिनाले में देखकर अच्छा लगा? हमे कमेंट्स में जरूर बताएं। ऐसी ही लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए हमारे पेज BTVNEWZ के साथ बने रहें।