पहले दिन Rohit Shetty की फिल्म Cirkus ने थोड़ी सुस्त शुरुआत की है, जिससे इसकी कमाई पर यकीनन असर पड़ने वाला है। चलिए जानते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की है।
बॉलीवुड मूवी Cirkus 23 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। Rohit Shetty की फिल्म की शानदार स्टार कास्ट और ग्रैंड लेवल के प्रमोशन के बाद सभी को उम्मीद थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। हालांकि पहले दिन इस कॉमेडी फिल्म ने मेकर्स को निराश कर दिया है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सुस्त कमाई की है, जिससे इसके कलेक्शन पर भी असर पड़ने वाला है।
(Courtesy-Instagram)
Rohit Shetty की फिल्म Cirkus एक मल्टी स्टारर मूवी है, जिसमें Ranveer Singh, Deepika Padukone, Varun Sharma, Jacqueline Fernandez एक्टर्स शामिल हैं। फिल्म में लीड रोल के अलावा Pooja Hegde, Ajay Devgan, Sanjay Mishra, Ashwini Kalsekar, Johnny Lever और Raaj Vishwakarma भी अहम रोल में हैं।
(Courtesy-Instagram)
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा झटका लगा है, क्योकि डे वन पर ही इस मूवी ने उम्मीद के मुकाबले बहुत कम कलेक्शन किया है। इस फिल्म को ग्रैंड लेवेल पर रिलीज किया गया था। देशभर में लगभग 3200 स्क्रीन पर इस मूवी के 10,000 शोज दिखाए गए। हालांकि फैंस को मूवी कम पसंद आई। खबरों से ये भी पता चला है कि सिनेमाघरों में 100 में से 10-15 सीटें खाली नजर आईं, जो साफ तौर पर ये दिखाता है कि फिल्म इतनी कामयाब नहीं हो पाई है।
पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
जहां पर मेकर्स सोने पर सुहागे की सोच के चलते इस मूवी को न्यू ईयर और क्रिसमस के मिले जुले मौके पर उतारकर एक बड़ी खुशी की उम्मीद लगाकर बैठे थे, वहीं उनकी इस उम्मीद पर पानी फिर गया है। मेकर्स को उम्मीद थी कि ये फिल्म कम से कम 8-10 करोड़ रुपये तो कमा ही लेगी, लेकिन अफसोस मॉर्निंग शो के साथ साथ शाम के शोज भी इतना कुछ नहीं कमा पाए। बॉलीवुड मूवी Cirkus पहले दिन लगभग 7 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है।
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें- Review: फिल्म Cirkus को मिला दर्शकों का मिक्स रिस्पॉन्स (btvnewz.com)
Ranveer Sigh के लिए इस मूवी का नाकामयाब होना एक बड़ा झटका होगा, क्योंकि इसी साल उनकी एक और कॉमेडी-ड्रामा फिल्म Jayeshbhai Jordaar को भी लोगों ने कम ही पसंद किया था। बॉक्स ऑफिस पर उसका भी बुरा हाल था और अब ऐसे में Cirkus को लेकर इस तरह की खबर आना कुछ अच्छा नहीं माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो कि इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये हैं। इसके मुकाबले तो पहले दिन की कमाई बहुत कम है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वीकेंड पर ये फिल्म चल सकती है।
मेकर्स ने अभी तक अपनी उम्मीद नही खोई है। ऐसा माना जा रहा है कि क्रिसमस की छुट्टी की वजह से वीकेंड पर इस मूवी की कमाई बढ़ सकती है। मेकर्स का कहना है कि असलियत तो वीकेंड पर ही पता लग पाएगी, लेकिन अगर दो दिनों में कुछ खास बदलाव नहीं मिला तो इस मूवी का भविष्य अंधेरे में हो सकता है। वीकेंड पर ही पता चलेगा कि इस मूवी की लागत मेकर्स को वसूल होगी भी या नहीं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
फिल्म की कहानी सुस्त
इस फिल्म की कहानी थोड़ी सुस्त है। Rohit Shetty की फिल्मों का एक अलग ही लेवल है। इस बार वह खुद ही अपना बेंचमार्क छू नहीं पाए। यही कारण है कि लोगों को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई है। मूवी में कॉमेडी पंच में भी कमी रही है जो फिल्म को दिलचस्प नहीं बना पाई है।
(Courtesy-Youtube)
अब देखना होगा कि क्या वीकेंड पर पासा पलटेगा। आपको इस मूवी में क्या पसंद आया और क्या कमियां दिखीं हमारे साथ जरूर साझा करें। इस तरह की खबरें पाने के लिए जुड़े रहें हमारे पेज के साथ।