Bigg Boss 17 Top 5 Contestants: इस हफ्ते शो में 4 सदस्य नॉमिनेट हो चुके हैं और टॉप 5 भी सामने आ गए हैं। चलिए आपको पूरी अपड़ेट्स देते हैं।
Bigg Boss 17 Top 5 Contestants: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss 17 को शुरू हुए लगभग दो महीने हो चुके हैं। शो में मनोरंजन का तड़का लगाए रखने के लिए मेकर्स पूरी ताकत लगा रहे हैं। शो में पहले वाइल्ड कार्ड की एंट्री भी हो चुकी है, जो एक कोरियन सिंगर हैं और उनका नाम Aoora है।
(Courtesy-Twitter)
शो जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे नॉमिनेशन की तलवार कंटेस्टेंट्स की गर्दन पर अटकी हुई है। वहीं हाल ही में टॉप 5 सदस्यों के नाम भी सामने आए हैं। चलिए आपको शो की पूरी डीटेल देते हैं।
4 सदस्य हुए नॉमिनेट
शो में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 4 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं, जिनमें Vicky jain, Khanzaadi, Neil Bhatt और Abhishek Kumar शामिल हैं। इन चारों में से कोई एक इस हफ्ते Bigg Boss 17 से आउट हो जाएगा। इनमें से Vicky jain का नाम काफी शॉकिंग है, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों से वह ट्रेंडिंग खिलाड़ियों में से एक बने हुए थे। वह अच्छा गेम खेल रहे थे, जो फैंस को पसंद भी आ रहा था। Vicky ना सिर्फ नॉमिनेट हुए हैं बल्कि वह टॉप 5 की लिस्ट से बाहर भी हो गए हैं, जो उनके फैंस को लिए काफी चौकाने वाला है।
(Courtesy-Instagram)
Bigg Boss 17 Winner: कौन होगा BB17 विनर? घर से बाहर आकर Orry ने किया खुलासा
Bigg Boss 17 Top 5 Contestants
Ormax Media ने Bigg Boss 17 के Top 5 Contestants की एक लिस्ट जारी है, जो कुछ लोगों को पसंद आ रही है और कुछ को नापसंद। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Munawar Faruqui, दूसरे पायदान पर Ankita Lokhande, तीसरे नंबर पर Mannara Chopra, चौथे पर Aishwarya Sharma और पांचवें नंबर पर Neil Bhatt हैं। आपको बता दें कि Neil पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हैं।
Ormax Characters India Loves: Top 5 most popular #BiggBoss17 contestants (Dec 2-8) #OrmaxCIL@munawar0018, @anky1912, @memannara, @AishSharma812, @neilbhatt4 pic.twitter.com/hwgaH0ewym
— Ormax Media (@OrmaxMedia) December 9, 2023
(Courtesy-Twitter)
कुछ समय पहले Ormax ने टॉप 5 की लिस्ट जारी की थी, जिसमें Mannara Chopra का नाम शामिल नहीं था, बल्कि उनकी जगह तीन नंबर पर Vicky jain थे। हालांकि अब वह इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं। वहीं, पहली पॉजिशन पर Munawar बरकरार हैं।
(Courtesy-Instagram)
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि Munawar Faruqui शो जीत सकते हैं। खैर, कौन जीतेगा कौन नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। आपको Bigg Boss 17 Top 5 Contestants की ये लिस्ट कैसी लगी? हमें कमेंट में जरूर बताएं। शो से जुड़ी ऐसी ही और अपड़ेट्स जानने के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।