रियलिटी शो Bigg Boss 16 में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। आइए आपको बताते हैं पूरी अपड़ेट।
Bigg Boss 16 इन दिनों काफी दिलचस्प होते जा रहा है। घर में इस समय काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर के कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के खिलाफ बगावत कर चुके हैं। कुछ समय पहले Gautam Vig कैप्टन बने थे और उनके खिलाफ पूरा घर हो गया था। हालांकि, Soundarya Sharma ने उनका पूरा साथ दिया।
पूरा घर Gautam के खिलाफ है। कोई भी अपनी ड्यूटी समय पर नहीं कर रहा और न ही सभी को भरपूर खाना मिल रहा है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि खुद Bigg Boss ने Gautam को कैप्टेंसी से फायर कर दिया है।
Bigg Boss ने किया Gautam को कैप्टेंसी से फायर
Bigg Boss ने Gautam को कैप्टेंसी से फायर करते हुए कारण बताया और कहा कि उन्होंने घरवालों के साथ रहने और घर में सामंजस्य बनाए रखने के लिए कप्तान बनाया था। आगे उन्होंने ये भी कहा कि वह (Gautam) घर पर ध्यान देने से ज्यादा Soundarya पर ध्यान दे रहे हैं। साथ ही Bigg Boss ने Soundarya को इंग्लिश बोलने पर भी सवाल उठाए।
View this post on Instagram
Ankit-Priyanka के बीच आई दरार
कलर्स टीवी के शो ‘Udaariyan’ के एक्टर्स Ankit Gupta और Priyanka Chaudhary Chahar को लेकर कहा जाता है कि दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा है। हालांकि घर के अंदर दोनों के बीच अब लड़ाई होते हुई दिख रही है। लोगों का कहना है कि दोनों के बीच दरार आ गई है। लेटेस्ट प्रोमो में दोनों बेड पर लेटे हुए हैं और एक-दूसरे से गुस्से में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। Priyanka ने Ankit को कोई उम्मीद नहीं रखने को कहा है। ये सुनकर Ankit चिढ़ जाते हैं और कहते हैं उन्हें भी कोई नहीं है और बातें करना बंद करो। इसके आगे वह कहते हैं, ‘क्या मुझे कैमरे के आगे आपके सारे राज खोल देने चाहिए?’ ये सुनकर Priyanka उठ जाती हैं और उनसे कहती हैं, ‘ये ब्लैकमेलिंग क्या है, क्या मैं आपकी पोल खोलूं।’ इतना ही नहीं Ankit को Priyanka घटिया तक कह देती हैं। यहां देखें वो वीडियो-
View this post on Instagram
मेकर्स ने शो से एक और प्रोमो शेयर किया है, जिसमें Tina Datta और Shalin Bhanot एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ‘ना सीखा कभी जीना’ गाने पर रोमांटिक अंदाज में डांस कर रहे हैं।
View this post on Instagram
फिलहाल शो में रिश्ते, दोस्ती और समीकरण सब बदल रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में शो में और भी मसाला देखने को मिलेगा।