Best Indian Crime Web Series: अगर आप क्राइम सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो हम आपको 5 बेस्ट इंडियन क्राइम वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।
Best Indian Crime Web Series: आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर तरह का जोनर है। दर्शकों का जिस तरह का कंटेंट पसंद है वे देख सकते हैं। अगर आप क्राइम सीरीज के शौकीन हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं भयानक सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर 5 इंडियन वेब सीरीज, जिसे देखकर आपको दिमाग घूम जाएगा।
(Courtesy-Twitter)
अब लोग बड़े पर्दे से ज्यादा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ज्यादा एंटरटेनमेंट तलाश करते हैं। पहले सिनेमाघरों में फिल्म 3 घंटे की दिखाई जाती थी, अब यही कंटेंट धीरे-धीरे एक-एक एपिसोड में बदल गया। इसी को नाम दिया गया वेब सीरीज। भारत में कुछ टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं जैसे- Netflix, Hotstar, Amazon, SonyLiv, Zee5। इन सभी पर क्राइम सीरीज देख सकते हैं, जो हम आपको नीचे बताएंगे।
(Courtesy-Twitter)
5 Best Indian Crime Web Series
- Crime Stories: India Detectives
- House of Secrets: The Burari Deaths
- Delhi Crime
- Indian Predator: The Butcher of Delhi
- Indian Predator: The Diary of a Serial Killer
Crime Stories: India Detectives
सबसे पहले हम बात करते हैं Crime Stories: India Detectives की। ये क्राइम स्टोरी है, जो Netflix पर आपको मिल जाएगी। इसमें बताया गया है कि क्राइम और सस्पेंस किसी को भी हैरान कर सकते हैं। इसकी कहानी बेंगलुरु पुलिस की जाबांजी पर आधारित है, जिसमें दर्शाया गया है कि किस तरह से पुलिस के जवान मिलकर चार अलग अलग अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ते हैं। इन चारों कहानियों में तीन मर्डर और एक बच्चे की किडनैपिंग शामिल है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
House of Secrets: The Burari Deaths
House of Secrets: The Burari Deaths भी आपको Netflix पर आसानी से मिल जाएगी। ये इस प्लेटफॉर्म की पॉपुलर क्राइम सीरीज में से एक है। जैसे कि नाम से पता चल रहा है, ये सीरीज दिल्ली के बुरारी में हुई सच्चा घटना पर आधारित है। इस सीरीज में नए-नए खुलासे होंगे। ये सस्पेंस से भरपूर है, जो आपको चौंका देंगे। साल 2018 में 11 लोगों का परिवार एक साथ एक ही घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया था। आज भी ये केस रहस्य है।
(Courtesy-YouTube)
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/ott-releases-in-september-2023-see-list-here/)
Delhi Crime
Best Indian Crime Web Series की लिस्ट में Delhi Crime का नाम शामिल ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ये एक फेमस वेब सीरीज है, जिसमें दिल्ली में हुए रूह को झकझोर देने वाले कांड को दिखाया गया है। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सुपरहिट हैं। पहले सीजन में दिल्ली में साल 2012 में हुए गैंगरेप की कहानी को दिखाया गया है। वहीं दूसरे सीजन में चड्डी बनियान गैंग की स्टोरी दिखाई गई है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Indian Predator: The Butcher of Delhi
अगर आपका दिल कमजोर है तो ये सीरीज आप भूलकर भी नहीं देखना। ये सीरीज आपके रोंगटे खड़े कर देगी। Indian Predator: The Butcher of Delhi में दिखाया गया है कि कैसे एक इंसान सिस्टम के खिलाफ खड़ा होता है और किस तरह एक भयानक हत्याकांड को अंजाम देते हुए लोगों की अधकटी बॉडी को पुलिस स्टेशन के बाहर छोड़कर चला जाता है। साथ ही वह बॉडी पर नोट्स भी लिखता है, जिससे लोगों के मन में दहशत और बढ़ जाती है। ये सीरीज आपको Netflix पर मिल जाएगी।
(Courtesy-YouTube)
Indian Predator: The Diary of a Serial Killer
Best Indian Crime Web Series में आखिरी नाम Indian Predator: The Diary of a Serial Killer का आता है, जिसमें एक सीरियल किलर की कहानी दिखाई गई है। इसमें वह 14 भयानक हत्याओं को अंजाम देता है। इसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है। ये कहानी एक पत्रकार के गुमशुदा होने और फिर उसकी हत्या होने से स्टार्ट होती है। जब पुलिस अपराधी तक पहुंचती है, तो उनके हाथ एक डायरी लगती है, जिसमें पत्रकार के नाम आगे 13 नाम और लिखे हुए हैं। यहीं से 14 भयानक मर्डर की कहानी शुरू होती है, जो किसी को भी चौंका सकती है।
(Courtesy-YouTube)
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/lakhan-leela-bhargav-review-in-hindi/)
हमारे द्वारा लिखी गई Best Indian Crime Web Series की ये लिस्ट आपको कैसी लगी? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसी और जानकारियों के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।