BB17 Abhishek Kumar: Isha Malviya के झूठे आरोपों पर Udaariyan के को-एक्टर्स ने उनकी उनकी आलोचना की है और Abhishek के लिए ढ़ेर सारा सपोर्ट दिखाया।
BB17 Abhishek Kumar: Bigg Boss 17 दर्शकों को उनकी टीवी स्क्रीन से बांधे हुए है। हर गुजरते एपिसोड के साथ शो के कंटेस्टेंट्स इसे मनोरंजक के साथ-साथ दिलचस्प भी बना रहे हैं। हाल ही में एक्स-लवर्स Abhishek Kumar और Isha Malviya एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे पर निजी हमले करने लगे। Isha ने Abhishek के लिए कई हैरान कर देने वाली बातें बताई। अब उन दोनों के Udaariyan के को-स्टार्स ने Isha की बातों को गलत बताया और Abhishek के लिए अपना सपोर्ट दिखाया।
(Courtesy-Instagram)
आपको बता दें कि Bigg Boss के लेटेस्ट एपिसोड में Isha Malviya ने Vicky Jain को Abhishek Kumar के बारे में कई बातें बताई। Isha ने कहा “Abhishek को अपने अग्रेसिव बेहेवियर के कारण Udaariyan शो से निकाल दिया गया था। वो मुझे लेकर इतना पजेसिव था कि अक्सर वो सेट पर तमाशा करता रहता था। उसने मुझपर कई बार हाथ भी उठाया है।”
(Courtesy-Twitter)
BB17 Abhishek Kumar Support
Udaariyan की एक्ट्रेस Chetna Singh ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने Isha Malviya और Samarth Jurel की आलोचना की और Abhishek को सपोर्ट किया। उन्होंने दावा किया कि Isha ने Abhishek पर गलत आरोप लगाए हैं।
(Courtesy-Instagram)
Chetnna ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा “और कितना झूठ बोलना है? भगवान से डरो। सिर्फ इसलिए कि तब सिचुएशन कुछ और थी, तो तुम दोनों इतना झूठ बोलोगे? Chintu बोलना सीख लिया मुझसे सच बोलना भी सीख लेती मेरे लिए। दम है तो Abhi के आलावा गेम खेलकर दिखाओ। जब दिखना होता है उसपर झूठे इल्जाम लगाना शुरू कर देते हो। तुम कुछ भी बोलोगी? जो भी बातें हो रही हैं वो झूठ हैं। मैं @aebyborntoshine को सपोर्ट करती हूं।
(Courtesy-Instagram)
Udaariyan के एक और एक्टर Ram Aujla ने Abhishek की चिंता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और लिखा, “दुनिया चाहे कुछ भी बोले, तू चुपचाप अपने निशाने पर ध्यान देना बेटा।”
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
ये देखना अब दिलचस्प होगा कि Isha और Abhishek में से कौन सच्चा है और कौन झूठा?
(Courtesy-Instagram)
Bigg Boss 17
Bigg Boss 17 की बात करें तो शो का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें Munawar Faruqui के कप्तान बनने के बाद Bigg Boss उन्हें कॉन्फेशन रूम में बुलाते हैं। वहां Munawar को Ankita Lokhande का एक वीडियो दिखाया जाता है, जिसे देख वो काफी हैरान रह जाते हैं। हालांकि बात क्या थी ये दर्शकों को दिखाया नहीं गया। ये अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जायेगा।
(Courtesy-Instagram)
रूम से बहार आकर वे सारी बातें घरवालों को बताते हैं, जिसकी वजह से सारे कंटेस्टेंट्स Vicky और Ankita पर चिल्लाने लगते है। बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए Vicky Jain, Khanzaadi, Neil Bhatt और Abhishek Kumar नॉमिनेटेड हैं। अब देखना है कि इस हफ्ते कौन घर से एलिमिनेट हो जायेगा।
(Courtesy-Instagram)
आप BB17 Abhishek Kumar को इस साल सपोर्ट कर रहे हैं? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं। Bigg Boss से जुड़ी खबरों के लिए हमारे पेज BTVNEWZ पर बने रहें।