Priyanka Chahar Choudhary ने Shahrukh-Salman संग फिल्में करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।
Bigg Boss 16 की मजबूत दावेदार Priyanka Chahar Choudhary भले ही ट्रॉफी वहीं जीत पाईं, लेकिन वह कई लोगों को दिलों को जीत चुकी हैं। यही कारण है कि वह विनर ना बनने के बाद भी लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार ट्रेंड हो रही हैं।
(Courtesy-Twitter)
एक्ट्रेस के फैंस उन्हें विनर मान रहे हैं और शो को बायस बता रहे हैं। उनका कहना है कि MC Stan ने शो में कुछ खास नहीं किया, इसलिए उन्हें नॉन डिजर्विंग कहा जा रहा है। वहीं Priyanka ने शो में अपनी पूरी ताकत लगा दी। फिर चाहे टास्क में बेहतर परफोर्म करना, नॉमिनेशन में जाकर सेव होना हो या मंडली के खिलाफ अकेले लड़ना हो। उन्होंने अपना हर शेड दर्शकों को दिखाया है। यही कारण है कि फैंस उन्हें ज्यादा डिजर्विंग मान रहे हैं।
(Courtesy-Twitter)
भले ही उन्होंने शो नहीं जीता, लेकिन लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों को जीता है। इसके अलावा उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स मिले हैं। ये तो सभी को पता है कि शो के दौरान ही होस्ट Salman Khan ने उन्हें कह दिया था कि उनके पास एक्ट्रेस के लिए एक ऑफर है।
(Courtesy-Twitter)
(ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं Priyanka Chahar Choudhary, जानें उनकी फीस ► BTVNEWZ)
इतना ही नहीं अब एक्ट्रेस के पास एक और बड़ा ऑफर है, जो Shah Rukh Khan की फिल्म ‘Dhunki’ है। खबर है कि एक्ट्रेस को इस फिल्म का ऑफर मिला है, जिस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन भी आया है। ‘ETimes’ से बात करते हुए एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्हें SRK की फिल्म ‘Dhunki’ ऑफर हुई है, तो उन्होंने जवाब में कहा, ”मुझे Shah Rukh सर की फिल्म के बारे में कोई आइडिया नहीं है। मैं अभी घर से बाहर आई हूं और मुझे किसी से भी बात करने का मौका नहीं मिला।”
(Courtesy-Twitter)
आगे एक्ट्रेस ने कहा, ”मुझे Salman सर ने कहा था कि मैं शो के बाद उनसे मिलूं, लेकिन इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं पता। मेरे लिए Salman और Shah Rukh सर भगवान की तरह हैं, लेकिन ऑफर्स के बारे में मुझे मालूम नहीं।”
फिल्म के लिए टीवी नहीं छोड़ेंगी
Priyanka ने ये भी कहा कि अगर उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिल जाएंगे, तो वह फिर भी टीवी नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने कहा कि वह हर जगह काम करेंगी, फिर चाहे वह फिल्म हो, टीवी या वेब सीरीज हो।
(Courtesy-Youtube)
जब एक्ट्रेस शो से बाहर हो गई थीं और टॉप 2 में भी नहीं आई, तो उस समय शो को होस्ट Salman तक हैरान थे। उन्होंने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि जिस तरह वह स्माईल करते हुए बाहर आई हैं, उनके हिसाब से असली विनर वही हैं। यहां देखें वो वीडियो-
You know the channel fcuked up when even #SalmanKhan has a full meltdown & goes on a rant how #PriyankaChaharChaudhary deserved to win.
Even without winning PCC has won today. Even tho I am not her fan. She won me over today. 🥹🤍 pic.twitter.com/YBGsPN2qIm
— k. (@karishmaokay) February 12, 2023
(Courtesy-Twitter)
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने होस्टिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें कलर्स टीवी का शो ‘Udaariyaan’ मिला। इसके बाद उन्हें अच्छी-खासी पहचान मिली। हालांकि Bigg Boss 16 करने के बाद तो उन्हें घर-घर में पहचाने जाने लगा। उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। इसके अलावा Priyankit की जोड़ी को भी दर्शक काफी पसंद करते हैं।
(Courtesy-Instagram)
फिलहाल हम भी Priyanka को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं। वैसे आपका इस पर क्या कहना है? हमें कमेंट में बताएं। ऐसी ही खबरों के लिए बने रहे हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।