Anupamaa सीरियल में नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसमें Kavya Maya का पर्दाफाश करती नजर आयेंगी। जानें पूरी कहानी।
हर हफ्ते BARC रेटिंग में सबसे ऊपर रहने वाला टीवी शो Anupamaa टेलीविजन स्क्रीन पर राज कर रहा है। इन दिनों शो का ट्रैक काफी दिलचस्प होता जा रहा है और दर्शक भी जमकर इस शो को प्यार दे रहे हैं। Rupali Ganguly मुख्य भूमिका निभाती हैं वहीं Gaurav Khanna उनके पति Anuj की भूमिका निभाते हैं। इन दिनों यह ट्रैक Maya के इर्द-गिर्द घूम रहा है।
(Courtesy-Instagram)
सीरियल की अब तक की कहानी में Kavya के साथ Vanraj के रिश्ते धीरे-धीरे बिगड़ते जा रहे हैं। Kavya अपने पूर्व पति Anirudh को Shah हाउस में पेशेवर रूप से उनके साथ काम करने के लिए आमंत्रित करती है। इसी बीच Anuj और Maya पिकनिक से वापस कपाड़िया हाउस लौटते हैं, जहां Maya उससे कहती है कि उनके बीच क्या हुआ इसका खुलासा न करें।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
(ये भी पढ़ें – Anupamaa: Maya ने की Anuj के करीब आने की कोशिश, शो में आएगा Shocking ट्विस्ट)
शो के आने वाले एपिसोड में Vanraj महाशिवरात्रि उत्सव के अवसर पर Anuj और Maya की स्थिति का लाभ उठाएगा। Kavya Maya की सच्चाई Anupamaa के सामने लाएगी और बताएगी कि Maya Anuj से प्यार करती है। यह बात सुन Anupamaa चौंक जाती है और गुस्से में Maya से पूछती है कि यह सच है या नहीं। सीरियल के आने वाले मोड़ के अनुसार Vanraj स्थिति में कूद जाएगा और Anuj की Anupamaa के प्रति वफादारी पर सवाल उठाएगा।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
बीते एपिसोड्स में आपने देखा कि Anu शाह परिवार के दरवाजे पर बैठी है और अपना फोन चेक कर रही है, तभी Vanraj वहां आता है और कहता है कि जब वह घर में मौजूद होती है तो उसे शांति महसूस होती है।
(Courtesy-Youtube)
यह बमबारी वाली स्थिति Anuj, Anupamaa और Maya के बीच संबंधों को कैसे बदलेगी? अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बतायें और ऐसी ही खबरों के लिए बने रहें BTVNEWZ के साथ।