Abhishek Malhan New Song: Fukra Insaan के नए गाने के टीजर को देखकर फैंस ने उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं। आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो।
Abhishek Malhan New Song: Bigg Boss OTT 2 फेम Abhishek Malhan उर्फ Fukra Insaan ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने आने वाले गाने ‘Ek Mulaqaat’ का टीजर पोस्ट किया है। ये गाना 24 नवंबर को रिलीज होने वाला है और अब इस टीजर के क्लिप्स काफी वायरल हो रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं।
(Courtesy-Instagram)
Abhishek Malhan New Song
Abhishek Malhan उर्फ Fukra Insaan अपने अपकमिंग गाने के साथ तैयार हैं। यह एक T-Series प्रोडक्शन का गाना है और गायक कोई और नहीं बल्कि Vishal Mishra हैं, जो Zilhal-e-Miskin, Naseeb se Mila जैसे लोकप्रिय गानों के लिए जाने जाते हैं। गाने के पोस्टर में Abhishek एक्ट्रेस Sakshi Malik के साथ नजर आए हैं। इस टीजर में उनकी केमिस्ट्री कमाल की दिख रही है।
(Courtesy-Instagram)
Abhishek अपने पिछले गानों के मुताबिक इस गाने में काफी अलग किरदार में नजर आ रहे हैं। वे हर तरह के इमोशन दिखा रहे हैं चाहे वो गुस्सा हो या प्यार। यह कहना गलत नहीं होगा कि वह जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। यहां देखें उनका टीजर वीडियो-
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
( ये भी पढ़ें: Thugesh Show 2023: Thugesh के शो पर फाइनली आए Carry Minati, दोनों ने जमकर किया एक दूसरे को Roast )
टीजर से पता चलता है कि यह गाना गाना एक लव-ड्रामा और इमोशनल सॉन्ग होने वाला है। फैंस Abhishek के इस नए लुक से बहुत खुश हो रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
(Courtesy-Twitter)
आपको Abhishek Malhan New Song का टीजर कैसा लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं। ऐसी मनोरंजन खबरों के लिए हमारे पेज BTVNEWZ पर बने रहें।