Aaradhya Bachchan Video: मशहूर एक्ट्रेस Aishwarya Rai की बेटी Aaradhya का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके लुक्स और एक्टिंग ने धूम मचा दी है।
Aaradhya Bachchan Video: .’मिस वर्ल्ड’ रह चुकीं एक्ट्रेस Aishwarya Rai Bachchan की बेटी Aaradhya Bachchan आज किसी भी जान पहचान की मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड के टॉप स्टार किड्स में इनका नाम जरूर शामिल होता है। इसी बीच में सोशल मीडिया पर Aaradhya का एक लेटेस्ट वीडियो सामने निकल कर आया है, जिसमें वो अपनी मां की तरह दिख रही हैं और एक्टिंग भी बिल्कुल Aishwarya की तरह ही कर रही हैं।
(Courtesy-Instagram)
बता दें Aaradhya Bachchan मुम्बई के फेमस Dhirubhai Ambani International School में पढ़ती हैं। इस स्कूल में बड़े-बड़े फिल्मी सितारों के बच्चे भी पढ़ते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में भाग लिया था, जिसका एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
(Courtesy-Instagram)
वीडियो में दिख रहा है कि Aaradhya Bachchan ने एनुअल फंक्शन के दौरान स्टेज पर प्ले परफॉर्म किया है। अपने इस परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने ब्लैक-ब्लू कलर की स्टाइलिश ड्रेस पहनी हुई है। इसमें उनका लुक पूरी तरीके से बदला हुआ दिख रहा है। इस प्ले के दौरान Aaradhya की शानदार एक्टिंग देखने को मिल रही है।
Aaradhya Bachchan Video
In the video,Aaradhya is dressed as an evil character in a dramatic look…it was little one’s stellar performance on stage undoubtedly made her mother proud…🫶✨️ #AishwaryaRaiBachchan#AaradhyaBachchan pic.twitter.com/9gIFCzTP2A
— Aniket Tiwari (@itztheani) December 16, 2023
(Courtesy-Twitter)
बता दें Dhirubhai Ambani International School के इस एनुअल फंक्शन में Aaradhya के अलावा और भी स्टार-किड्स जैसे- Kareena-Saif के बेटे Taimur, Shah Rukh-Gauri के छोटे बेटे AbRam और कई अन्य बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था।
(Courtesy-Twitter)
प्ले के दौरान सभी ने अपने-अपने तरीके से अभिनय किया, पर जिसकी एक्टिंग और लुक्स की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है, वो हैं Aaradhya Bacchan। इसमें तो वे बिल्कुल अपनी मां Aishwarya Ray Bachchan की तरह दिख रही हैं।
(Courtesy-Twitter)
Aaradhya Bachchan पहुंचीं हाई कोर्ट, फेक न्यूज के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन
Aaradhya Bacchan द्वारा प्ले के दौरान की गयी एक्टिंग को फैंस की ओर से काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। लोग तो यहां तक कहने लगे हैं कि Shah Rukh Khan की बेटी Suhana Khan से बढ़िया एक्टिंग स्किल्स Aaradhya में है।
(Courtesy-Twitter)
बता दें बच्चों के प्ले को देखने उनके माता-पिता भी फंक्शन के दौरान पहुंचे थे। बच्चन परिवार भी अपनी लाडली का सपोर्ट करने के लिए पंहुचा हुआ था। इस दौरान Aishwarya-Abhishek भी साथ बैठे दिखाई दिए।
(Courtesy-Twitter)
जब से Aaradhya के प्ले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, तब से फैंस लवली कमेंट्स कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।
(Courtesy-Instagram)
फैंस कमेंट कर लिखते हैं- “शी इज द नेक्स्ट क्वीन ऑफ बॉलीवुड विथ ब्रेन”, “ऑल इन वन Aaradhya”, “OMG शी इज सुपर टैलेंटेड” और “शी इज जस्ट ऑसम।” इसी तरह के हजारों कमेंट्स Aaradhya Bachchan के लुक्स और एक्टिंग को देखकर फैंस लिख रहे हैं।
(Courtesy-Instagram)
आपको Aaradhya Bachchan Video में उनकी एक्टिंग और डांस स्किल कैसी लगी? कमेंट में जरूर बताएं और ऐसी ही मनोरंजन जगत की जानकारी पाने के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।