Holi Skin Care Tips 2024: होली खेलने से पहले और बाद में अपने स्किन का ख्याल रखना जरूरी है। आइये आपको इसके लिए कुछ टिप्स बताते हैं।
Holi Skin Care Tips 2024: होली का नाम सुनते ही आपको रंग-बिरंगे चेहरे, हाथों में पिचकारियां और खूब सारी मस्ती नजर आने लगती है। लेकिन मस्ती और खुशियों से भरा यह त्तयौहार परेशानी का सबब बन जाता है जब लोग एक दूसरे को हर्बल नहीं बल्कि केमिकल मिक्स कलर लगाते हैं। यह कलर चेहरे से नहीं छूटता है और उसके बाद शुरू होती है उसे छुड़ाने की हर वह कोशिश, जो रंग निकाले या ना निकाले लेकिन स्किन को डैमेज जरूर कर देती है।
(Courtesy-Pexels)
Holi Skin Care Tips 2024
हम चाहते हैं आप का त्मयौहार मस्ती से भरा हुआ हो और रंग खेलने के बाद भी आपका स्क्रीन ‘बचाओ बचाओ’ ना चिल्लाए। इसलिए हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिसे आप रंग खेलने से पहले और रंग उतारते वक्त फॉलो कर सकते हैं।
1. चेहरे पर लगाएं आइस क्यूब
Holi के दिन घर से बाहर निकलने से पहले आप अपने चेहरे पर ice cube रब करें। 10 मिनट तक इससे चेहरे पर मसाज करें। यह बेहद ही सिंपल ट्रिक है। यह आपके स्किन के अंदर कलर को नहीं जाने देगी और उसे डैमेज होने से बचाएगी।
2. चेहरे पर लगाएं तेल
इससे पहले की आप होली खेलना शुरू करें, अपने चेहरे पर अच्छे से ऑइल लगा लें। यह आपकी स्किन और कलर्स के बीच में एक बैरियर का काम करेगा। कलर्स को तेल आपके स्किन के अंदर तक नहीं जाने देंगे। इसके बाद उन्हें निकलना भी आसान हो जाएगा। आप अपने स्क्रीन के हिसाब से कोकोनट ऑइल और बादाम का तेल यूज कर सकते हैं।
(Courtesy-Pexels)
3. रंग खेलने से पहले लगाएं सनस्क्रीन
आप रोज जब घर से बाहर निकलते हैं तब सनस्क्रीन लगाते ही होंगे। अगर नहीं लगाते हैं तो लगाना शुरु कर दीजिए। होली खेलने के लिए आप घर से बाहर जायें या घर पर रहकर खेलें आपको सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल भी नहीं भुलना है। अपने चेहरे पर इसकी एक थिक लेयर और हाई SPF वाला सनस्क्रीन ही लगाएं। यह आपकी स्किन को सूर्सेय की किरणों से बचाएगा।
4. पहने कवर्ड कपड़ें
होली खेलते वक्त कोशिश करें कि फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें। इससे स्किन डैमेज कम होगा आप सूर्य की किरणों से से तो बचेंगे ही साथ ही कलर की वजह से होने वाली एलर्जी और इरिटेशन से भी बचे रहेंगे।
(Courtesy-Pexels)
5. आंखों और होठों का भी रखें ध्यान
अगर आप होली खेलने जा रहे हैं तो लेंसेज पहनना पूरी तरह अवॉइड करें। आप इसकी जगह ग्लासेज पहन सकते हैं। कई बार लोग आपको छिपकर कलर लगाते हैं, जिससे अनजाने में आंखों में रंग जाने की संभावना है। अगर आप लेंस पहने हुए रहेंगे तो आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही अपने होठों पर लिप बाम जरूर लगाएं।
Holi 2023: जानें कैसे मनाते हैं रंगों का त्योहार, पढ़ें इसका महत्व
ये तो थीं वह टिप्स जो आपको होली खेलने से पहले फॉलो करनी चाहिए। चलिए अब बात करते हैं आपको होली के कलर उतारते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
1. चेहरे को रगड़ने से बचें
रंग छुड़ाते समय जो सबसे बड़ी गलती हम करते हैं वह है कि हम चेहरे को रगड़-रगड़ कर सारा रंग एक साथ साफ कर लेना चाहते हैं। इससे आपके चेहरे को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है। सबसे पहले किसी क्लीजिंग मिल्क या बेबी ऑइल को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाकर गिली कॉटन से उसे साफ कर लें। याद रखें उसे रगड़ना नहीं है हल्के हाथों से लगाना है। इसके बाद क्लींजर से चेहरे को धो लें। इसके बाद भी कलर नहीं निकल रहा है तो उसे जबरदस्ती निकालने की कोशिश ना करें।
2. बेसन और कच्चे दूध का पेस्ट
एक चम्मच बेसन में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और इस मिक्सर से चेहरे को हल्के हाथ से स्क्रब करें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। यह होममेड तरीका नेचरली रंग छुड़ाने में मदद करता है।
(Courtesy-Pexels)
3. फेशियलसे रहें दूर
होली खेलने के बाद कम से कम 1 हफ्ते तक पॉलिशिंग, स्किन पीलिंग, पार्लर फेशियल, ब्लीचिंग या हेयर कलर का इस्तेमाल करने से बचें। यह कलर के कारण पहले से ही इरिटेटेड स्किन को और ज्यादा इरिटेट कर सकता है।
4. सीधा नींबू का रस ना लगाएं
कई लोग रंग निकालने के लिए सीधा नींबू का रस स्क्रीन पर लगा देते हैं। ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए। नींबू को स्किन पर लगाने से स्किन डैमेज हो सकती है।
5. अच्छे से करें मॉइस्चराइज
चेहरे को साफ करने के बाद अच्छे से मॉइस्चर करना बहुत जरूरी है क्योंकि कलर्स के इस्तेमाल से आपकी स्किन का pH डिस्टर्ब हो जाता है और स्किन ड्राई हो चुकी होती है इसलिए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल बहुत जरूरी है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
उम्मीद है कि आपको हमारे Holi Skin Care Tips बेहद पसंद आए होगें। इन्हें जरूर फॉलो करें और हमें कमेंट कर बताना ना भूलें? ऐसी ही खबरों के लिए बने रहें BTVNEWZ के साथ।