Rajinikanth Birthday 2023: साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता ‘Thalaiva’ आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर इनकी इंस्पायरिंग स्टोरी जानते हैं।
Rajinikanth Birthday 2023: भारतीय फिल्म जगत में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल चुराने वाले अभिनेता Shivaji Rao Gaikwad उर्फ Rajnikant आज 73 साल के हो गए हैं। इनकी कहानी लोगों के लिए एक सबक है, जिसके दम पर अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है। इस लेख में हम एक्टर के जमीन से आसमान तक पहुंचने के सफर के बारे में जानेंगे।
Rajinikanth Birthday 2023
12 दिसंबर 1950 को बंगलुरु में जन्मे Rajinikant जब सिर्फ पांच साल के थे, उस समय उनकी मां का निधन हो गया था। तब परिवार की जिम्मेदारियां उन पर आ गयीं। इसके बाद एक्टर के बड़े भाई ने उनको काम दिलाने का फैसला किया। तब इनको बैंगलोर मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट में बस कंडक्टर की नौकरी मिली। इनमें बचपन से ही एक्टिंग की तगड़ी स्किल थी, बस में टिकट काटते समय वे यात्रियों का मनोरंजन किया करते थे। उनकी एक्टिंग बस में बैठे लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती थी।
(Courtesy-Instagram)
एक दिन बस में Rajnikanth की मुलाकात प्ले राइटर Munippa से हुई और उनको इनकी एक्टिंग काफी ज्यादा पसंद आई। इसके बाद Munippa से अपने प्ले का हिस्सा बनने का ऑफर इनको दिया। बस में कंडक्टर का काम करने के साथ-साथ Rajnikanth प्ले भी करने लगे।
(Courtesy-Instagram)
इसी दौरान Rajinikanth की मुलाकात बैंगलोर में ही पढ़ने वाली एक मेडिकल स्टूडेंट Niramala से हुई और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे। जब एक दिन प्ले के दौरान Rajinikanth ने अपनी गर्लफ्रेंड को एक्टिंग देखने के लिए बुलाया तो उसने शानदार एक्टिंग देखकर उन्हें एक्टर बनने की सलाह दी।
TOP 10 Best South Indian Movies: Bahubali से लेकर KGF तक ये हैं साउथ की बेस्ट फिल्में
उसके बाद Rajinikanth ने Madras Film Institute में एडमिशन लिया था। कोर्स के दौरान एक्टर की मुलाकात डायरेक्टर Balachandar से हुई और उन्होंने अपनी तमिल फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था।
साल 1975 में Balachandar की फिल्म Apoorva Raagangal से तमिल सिनेमा में Rajinikanth ने डेब्यू किया था। इस फिल्म में इन्होंने छोटा रोल किया था, पर दर्शकों को इनकी एक्टिंग काफी ज्यादा पसंद आयी। इसके बाद इन्हें फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे।
Chilakamma Cheppindi 1977 (telugu)
Superstar #Rajinikanth‘s first lead role pic.twitter.com/EHG1TolSlB— ️️Prem (@premrpk124) November 16, 2021
(Courtesy-Twitter)
1977 में इन्होंने फिल्म Chilakamma Cheppindi में बतौर हीरो का रोल निभाया और इस फिल्म में इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें Filmfare के Best Actor के अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसके बाद 1978 में फिल्म Bairvi में इन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की, जिसके चलते ये सुपरस्टार बन गए। इसके बाद एक्टर ने 100 से ज्यादा फिल्में की हैं।
(Courtesy-Twitter)
एक्टर को साल 2016 में ‘पद्म विभूषण’ और 2000 में ‘पद्म भूषण’ से, 1984 और 2011 में तमिलनाडु स्टेट गवर्नमेंट द्वारा अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। बता दें एशिया के सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट में इनका नाम दूसरे नंबर पर है।
(Courtesy-Twitter)
Rajinikanth का परिवार
1980 में जब एक्टर अपनी फिल्म Thillu Mullu की शूटिंग में व्यस्त थे, तब उनको एक कॉलेज में इंटरव्यू के लिए रिक्वेस्ट की गयी थी। तब वहां जिस लड़की ने उनका इंटरव्यू लिया था, उसका नाम Lata Rangachari था। इंटरव्यू के बाद इन दोनों में बातचीत होने लगी और प्यार बढ़ने लगा। दोनों ने अपने घर वालों को बात बताई और 26 फरवरी 1981 को Lata और Rajinikanth की शादी हो गयी। इनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम Aishwarya और Soundarya है।
(Courtesy-Twitter)
हम भी BTVNEWZ की ओर से एक्टर को उनके 73वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं।
आपको Rajnikanth Birthday 2023 पर एक्टर के बारे में लिखी जानकारी कैसी लगी? कमेंट में जरूर बताएं और इसी तरह की अपडेट के लिए हमारे पेज पर बने रहें।