Yodha Movie Review In Hindi: बॉलीवुड एक्टर Sidharth Malhotra की फिल्म Yodha थिएटर्स में रिलीज हो गई है। जानें कैसी है मूवी?
Yodha Movie Review In Hindi: Sidharth Malhotra लगातार एक्शन मूवीज कर रहे हैं और करें भी क्यों नहीं, वह धांसू एक्शन कर फैंस का दिल जो जीत रहे हैं। उनकी Shershah सुपरहिट हुई और ऐसे में उनकी एक और एक्शव मूवी रिलीज हो गई है, जिसमें वह फिर दमदार एक्शन और थ्रिलर रोल करते नजर आ रहे हैं। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि Yodha है।
(Courtesy-Instagram)
Yodha में Sid के अलावा Raashii Khanna और Disha Patani अहम रोल में हैं। इस फिल्म को Sagar Ambre और Pushkar Ojha ने डायरेक्ट किया है। वहीं Hiroo Yash Johar, Karan Johar और Apoorva Mehta ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसे Dharma Productions के तले बनाया गया है। फिल्म को लेकर काफी समय से बज हैं। तगड़े प्रमोशन के कारण भी ये फिल्म काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। आखिरकार ये फिल्म आज यानी 15 मार्च 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो गई है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।
(Courtesy-Instagram)
Sidharth Malhotra की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Yodha’ का टीजर आउट, धांसू फाइट का जबरदस्त पैक
Yodha Movie Review In Hindi
इस फिल्म की कहानी चोट खाए एक ऑफिसर Arun Katyal (Sidharth Malhotra) की होती है, जो एक टास्क फोर्स का हिस्सा है। इस बीच एक प्लेन हाईजैक हो जाता है और इस बीच कुछ ऐसा हो जाता है कि उसके ख्वाब चकनाचूर हो जाते हैं। हालांकि यहां पंगा ये पड़ता है कि इस हाईजैक की सारी उंगलियां Arun Katyal पर उठने लगती हैं। अब सवाल ये उठता है कि Arun के लिए ये मिशन जरूरी है? आखिर इससे उनका क्या लेना-देना है। इस हाईजैक का जिम्मेदार कौन है? ये सब जानने के लिए आपको थिएटर में जाकर पूरी फिल्म देखनी होगी।
(Courtesy-Instagram)
कैसी है एक्टिंग?
देशभक्ति पर आधारित ये फिल्म प्लेन हाइजैक पर बेस्ड है। Sidharth को देखकर पता चलता है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने खूब मेहतन की है। फिल्म का सेकंड हाफ कहानी की ताकत है। Sidharth हर मूवी के साथ अपनी एक्टिंग का लेवल अप कर रहे हैं। उनके लुक से लेकर उनकी एक्टिंग और एक्शन से नहीं हटेगी नजर। हालांकि फिल्म का डायेक्शन थोड़ा कमजोर है। इसके अलावा फिल्म काफी अच्छी है। Raashi और Disha ने भी ठीक-ठाक एक्टिंग की है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
कैसी है फिल्म?
फिल्म कुल मिलाकर अच्छी है, लेकिन फिल्म का डायरेक्शन कमजोर है। डायरेक्टर ने एक्शन सीन का तो शानदार इस्तेमाल किया है, वहीं कहानी पर ध्यान नहीं दिया गया है। फिल्म का पहला हाफ तो समझ ही नहीं आता है, लेकिन दूसरे हाफ में एक्शन आएगा, जिसमें मजा आएगा।
हम BTVNEWZ की ओर से Yodha Movie को 5 में से 4 स्टार देते हैं। Yodha Movie Review In Hindi पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। फिल्मों से जुड़ी हर अपड़ेट पाने के लिए हमारे पेज संग बने रहें।