Wedding Lehenga Ideas: क्या आपको भी अपना शादी का लहंगा सबसे स्टाइलिश और अलग चाहिए? तो हम लाये हैं आपके लिए 5 Awesome आइडियाज।
Wedding Lehenga Ideas: शादियां जीवन के महत्वपूर्ण अवसरों में से एक हैं इसलिए यह उचित है कि आप एक ऐसा शादी का लहंगा चुनें, जो उतना ही यादगार और विशेष हो। शादियों का सीजन आ चुका है और लड़कियां अपनी शादी के लहंगे के लिए कुछ आइडियाज के तलाश में हैं। इसलिए हम आपके लिए लाये हैं कुछ शानदार टिप्स, जो आपके वेडिंग लुक को चार-चांद लगा देगा।
Wedding Lehenga Ideas
इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट ट्रेंडी वेडिंग लहंगे के कुछ आइडियाज लाए हैं, जिसे अपनाकर आप अपनी शादी में सबसे अलग और खूबसूरत लगेंगी।
Glamorous Lehenga
शादियों में दुल्हनें अब अपने पहनावे को लेकर बहुत ध्यान रखती हैं और अपने खास दिन पर काफी ग्लैमरस लगना चाहती हैं। Ankita Lokhande काये शिमरी और गोल्डन लहंगा उनके लिए परफेक्ट है, जो अपने वेडिंग आउटफिट को ट्रेंडी रखना चाहती हैं। ये आउटफिट आपके वेडिंग लुक को एक नया और ग्लैमरस लुक देगा।
(Courtesy-Instagram)
इस आउटफिट के साथ आप मैचिंग कुंदन की ज्वेलरी और ग्लैमरस मेकअप भी ट्राई कर सकती हैं।
(Courtesy-Instagram)
ट्रेडिशनल रेड Lehenga
ट्रेडिशनल रेड लहंगे तो सबको पसंद आते हैं। अगर आप ट्रेडिशनल रेड लहंगा के साथ एक सिंपल लुक चाहते हैं, तो Katrina का ये मिनिमल रेड लहंगा आपको काफी पसंद आएगा।
(Courtesy-Instagram)
इस लुक पर हैवी ज्वेलरी और लाइट मेकअप का मैच परफेक्ट लगेगा।
(Courtesy-Instagram)
Pastel Lehenga
पेस्टल कलर्स के ट्रेंड में चाहिए परफेक्ट लेहेंगा? तो Kiara Advani का ये ब्यूटीफुल पेस्टल पिंक लहंगा आपके लिए शानदार चॉइस है। इसे पहन कर आपको भी मॉडर्न ब्राइड की फील आएगी।
(Courtesy-Instagram)
इस लुक के साथ विंटेज ज्वेलरी और नो मेकअप लुक एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
(Courtesy-Instagram)
( ये भी पढ़ें: Bridal Makeup Look 2023: सिंपल Elegance से लेकर ब्लेंड कलर्स तक, यहां हैं कुछ Gorgeous लुक्स )
यूनिक कलर्स
आप भी हो गए हैं रेड और पिंक ट्रेडिशनल लहंगे से बोर? ट्रेडिशनल लुक से हटकर चाहती हैं कुछ अलग और यूनिक? ये पर्पल लहंगा आपकी शादी के लुक को बना देगा बहुत ही यूनिक।
View this post on Instagram
इतने यूनिक लहंगे के लिए यूनिक ज्वेलरी चूज करें और लाइट या हैवी मेकअप के साथ अपने लुक को कम्पलीट करें।
(Courtesy-Instagram)
हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला Lehenga
यदि आप अपने वेडिंग लुक के लिए हैवी और शानदार लहंगे की तलाश में हैं, तो ये रहा आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन। ये हैवी लहंगा आपकी शादी के लुक पर चार-चांद लगा देगा।
(Courtesy-Instagram)
अब क्योंकि लहंगा हैवी है, तो ज्वेलरी के लिए मिनिमल गोल्डन सेट परफेक्ट रहेगा। आप इसपर हैवी या लाइट मेकअप दोनों करवा सकते हैं।
(Courtesy-Instagram)
लॉन्ग वैल वाले Lehenga
अगर आप अपने वेडिंग लहंगे को वेस्टर्न लुक देना चाहते हैं, तो लॉन्ग वैल वाले लहंगे आपके लिए परफेक्ट है। ये आपकी ट्रेडिशनल इंडियन वेडिंग को एक वेस्टर्न लुक देगा क्योंकि वैल अक्सर वेस्टर्न ब्राइड्स अपने वेडिंग लुक में पहनती हैं।
(Courtesy-Instagram)
आपको कौन सा Wedding Lehenga Ideas सबसे ज्यादा पसंद आया? हमें कमेंट्स में जरूर बताइए। ऐसी और भी शानदार फैशन टिप्स व आइडियाज के लिए हमारे पेज BTVNEWZ पर बने रहें।