Vijay Sethupathi Birthday: इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार Vijay Sethupathi आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए उनके करियर के कुछ किस्से जानते हैं।
Vijay Sethupathi Birthday: साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर में एक जाना-माना नाम है- Vijay Sethupathi। यह एक ऐसा नाम है, जिसने अपनी फिल्मी करियर में अनोखे और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को दिलों को अपना बना लिया। चाहे वह एक रोमांटिक हीरो का किरदार हो या एक थ्रिलर मास्टर का। वह हर रोल में पूर्ण रूप से घुल जाने वाले वाले अभिनेता हैं।
(Courtesy-Twitter)
आज इनका 46वां जन्मदिन है। इस मौके पर एक्टर से जुड़ी कुछ ऐसी बातों को जानेंगे, जिनसे हम जान पाएंगे कि इन्होंने कैसे अपना बड़ा फिल्मी साम्राज्य स्थापित किया।
(Courtesy-Twitter)
Vijay Sethupathi 16 जनवरी 1978 में तमिलनाडु के राजयपालम में जन्मे थे। बचपन से ही इनको एक्टिंग का शौक था। इन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में Nammavar फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था, पर उन्हें छोटी हाइट के कारण बाहर कर दिया गया था।
(Courtesy-Twitter)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह स्कूल के दिनों में एवरेज स्टूडेंट थे। लाइफ में स्ट्रगल के दौरान वह दुबई में Jessy से मिले और 2003 में दोनों की शादी हो गयी थी। अभी इनका एक बेटा है, जिसका नाम Surya Sethupathi और बेटी Shreeja है।
(Courtesy-Twitter)
एक्टर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक साइड रोल एक्टर से की थी। 2010 में Thenmerku Paruvakaatru फिल्म में बतौर लीड कलाकार की एक्टिंग की थी। इस मूवी में उनके रोल को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। इस फिल्म को तीन ‘National Film Award’ और Best Feature Film’ का अवॉर्ड मिला।
(Courtesy-Twitter)
Suriya की अपकमिंग फिल्म ‘Kanguva’ की शूटिंग हुई खत्म, एक्टर ने फोटो शेयर कर बताया कब होगी रिलीज
इसके बाद 2012 में उन्होंने Sundarapandian, Pizza और Naduvula Konjam Pakkatha Kaanom जैसी मूवीज की। इन फिल्मों के बदौलत एक्टर को काफी ज्यादा फेम हासिल हुआ।
(Courtesy-Twitter)
Vijay Sethupathi ने इनके बाद कई सारी हिट मूवीज दी हैं , जिनमें Soodhu Kavvum, Iraivi, Dharma Durai और Vikram Vedha जैसे नाम शामिल हैं।
(Courtesy-Twitter)
एक्टर ने बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू ‘Mumbaikar’ से किया है, जो कि 2023 में रिलीज हुई थी। यह एक तमिल फिल्म का रिमेक है। इसके अलावा Vijay, मूवी Jawan में भी जबरदस्त एक्टिंग करते दिखाई दिये। 12 जनवरी 2024 को Vijay Sethupathi और Katrina Kaif की मोस्ट अवेटेड फिल्म Merry Christmas रिलीज हुई, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
(Courtesy-Twitter)
एक्टर अपने फिल्मी करियर में कई सारे अवॉर्ड्स जीत चुके हैं, जिनमें ‘National Awards’, ‘Tamilnadu State Film Awards’ से लेकर ‘Vijay Award for Best Actor’ का नाम शामिल है।
(Courtesy-Twitter)
Vijay Sethupathi Birthday
BTVNEWZ की ओर से हम भी Vijay Sethupathi को उनके 46वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।
Happy Birthday to the most talent actor Vijay Sethupathi🔥#vijaysethupathi #HappyBirthdayVijaySethupathi #vijaysethupathibirthday #BTVNEWZ @btvnewz @VijaySethuOffl pic.twitter.com/WBhHzejqZh
— BTVNEWZ (@btvnewz) January 16, 2024
(Courtesy-Twitter)
आपको Vijay Sethupathi के Birthday पर उनके बारे में लिखी गयी जानकारी कैसी लगी? कमेंट में जरूर बताएं और ऐसी ही अपडेट के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।