Vijay And Rashmika Pics: साउथ सिनेमा एक्टर Nani के एक इवेंट के दौरान रूमर्ड कपल Vijay-Rashmika की पूल फोटोज दिखाई थीं। इस पर उन्होंने रिएक्शन दिया है।
Vijay And Rashmika Pics: तेलुगू सिनेमा के जाने माने एक्टर यानी Nani का हाल ही में फिल्म ‘Hi Nanna’ का प्री-रिलीज इवेंट हुआ था। इस इवेंट में उनके साथ एक्ट्रेस Mrunal Thakur भी शामिल हुई थीं। उस दौरान मशहूर एक्टर Devarkonda और Rashmika की वेकेशन की कुछ तस्वीरें दिखाई गयी थीं। ये फोटोज पूल की थीं।
(Courtesy-Instagram)
जब फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में Rash-Vijay की पूल फोटोज को दिखाया गया था, तो इनके फैंस नाराज हो गए थे। इसकी वजह से मेकर्स को बड़ी आलोचना सहनी पड़ी थी।
(Courtesy-Instagram)
Vijay And Rashmika Pics
साथ ही ‘Hi Nanna’ मूवी की एक्ट्रेस Mrunal Thakur भी इन तस्वीरों को देखकर हैरान हो गयी थीं। Ghnta Naveen Babu भी वहीं पर थे और खूब हंस रहे थे। दर्शकों और फैंस को ये बात नहीं पची जिसके कारण मेकर्स के साथ-साथ Nani-Mrunal भी जमकर ट्रोल हुए थे।
Nani ने मांगी माफी
Nani को लोग नेचुरल एक्टर भी कहते हैं। अब अभिनेता ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। इवेंट के दौरान दिखाई जाने वाली तस्वीरों को लेकर एक्टर ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और एक बातचीत में उन्होंने कहा कि- “यह बहुत बुरा हुआ। मुझे अहसास होता कि क्या हो रहा है, इससे पहले फोटोज हटा ली गयी थी। जिन लोगों को इससे ठेस पहुंची है उसके लिए मैं और मेरी टीम माफी मांगते हैं।”
(Courtesy-Instagram)
साथ ही Nani ने एंकर Suma का भी बचाव किया। उन्हें भी ट्रोल किया गया था। हालांकि एक्टर ने कहा कि ये बात उन्हें और एंकर को पता नहीं थी। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ऐसा काम कभी नहीं करते हैं।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
TOP 10 Best South Indian Movies: Bahubali से लेकर KGF तक ये हैं साउथ की बेस्ट फिल्में
जिस फिल्म को लेकर हुआ बवाल, वो हुई रिलीज
बता दें आज यानी 7 दिसंबर 2023 को Shouryuv द्वारा निर्देशित फिल्म ‘Hi Nanna’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह एक रोमांटिक फिल्म है, जो कि तेलुगू भाषा में बनी है। फिल्म में लीड रोल के कलाकार Nani उर्फ Ghanta Naveen Babu और Mrunal Thakur हैं। इसका ट्रेलर 24 नवंबर 2023 को रिलीज हुआ था। ट्रेलर में Mrunal Thakur की एक्टिंग और केमिस्ट्री फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
(Courtesy-YouTube)
बता दें Mrunal सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10.1 मिलियन से ज्यादा फैन फॉलोइंग है। यहां एक्ट्रेस फोटो और वीडियो शेयर कर दर्शकों का एंटरटेनमेंट करती रहती हैं।
(Courtesy-Instagram)
आपको Vijay And Rashmika Pics पर एक्टर Nani के इस रिएक्शन को लेकर क्या कहना है? कमेंट में जरूर बताएं और फिल्म जगत से जुड़ी खबरों के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।