Varun Aditya: फेमस वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने कैमरे में शेरों की अमेजिंग एक्टिविटी कैद कर डाली है। इसके लिए उन्होंने तीन रातों का इंतजार किया। आइये जानते हैं।
Varun Aditya: दुनिया में कई लोग नेचर के इतने दीवाने हैं कि वह सभी यादों को एक बढ़िया तरीके से कैमरे में कैद कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ किया है, तमिलनाडु के रहने वाले Varun Aditya ने। वह पॉपुलर फोटोग्राफर हैं, जो कि वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में अमेजिंग शॉट के लिए जाने जाते हैं।
(Courtesy-Twitter)
Varun Aditya
इन्होंने कुछ ऐसा कारनामा कर डाला था, जिसके चलते ये एक बार फिर सुर्खियों में आ चुके हैं। बता दें Varun Aditya वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हैं। साल 2016 में उनकी एक फोटो वायरल हुई थी, जो कि ‘एनिमल पोर्ट्रेट्स’ केटेगरी में सबसे बेस्ट सेलेक्ट हुई थी। इसके चलते इन्हें ‘Natgeo Nature Photographer 2016’ का अवॉर्ड मिला था।
(Courtesy-Twitter)
इस फोटो में उन्होंने एक हरे रंग के सांप का अमेजिंग पोर्ट्रेट कैप्चर किया था। इन्होंने कई सारे और भी अद्भुत शॉट कैप्चर किये हैं। Varun को वाइल्ड एनिमल के फोटो कैप्चर करना काफी ज्यादा पसंद है, जिसके चलते वह नेचर से जुड़े हुए हैं।
अमेजिंग शॉट किया कैप्चर
Varun का जो वीडियो वायरल है, वह किसी घने जंगल का है। शॉट में दिख रहा है कि चार शेर घनी रात में नदी किनारे पानी पीने आये हुए हैं। कोई बैठकर तो कोई लेटकर पानी पी रहा है। साथ में सभी जानवरों की पीली आंखें चमक रही हैं, जो कि कैमरे की ओर नजरें गड़ाये हुए हैं। साथ में रात के कीड़ों की आवाज आ रही है।
Wildlife photographer Varun Aditya shot this impressive clip without flash, staying in a hiding place for 3 nights to patiently wait for the pride of Lions.pic.twitter.com/7jj73dqMuK
— Figen (@TheFigen_) January 14, 2024
(Courtesy-Twitter)
इस वीडियो की खास बात यह है कि ऐसा वीडियो इतनी नजदीक से आज तक किसी ने कैप्चर नहीं किया था। फोटोग्राफर इस अमेजिंग शॉट के लिए 3 रातों तक उस जगह पर छिपे रहे और बिना कैमरे के फ्लैश ऑन किये, यह वीडियो कैप्चर किया।
(Courtesy-Twitter)
ऐसे शॉट्स को कैप्चर करने के लिए पेशेंस और निडरता की जरूरत होती है क्योंकि घने जगलों में इतने सारे खतरे के बीच अद्भुत शॉट लेना एक बहादुरी ही है।
(Courtesy-Twitter)
रियल या रोबोट? जानिए कौन है इंडिया की पहली मेटा-इन्फ्लुएंसर KYRA, जिसने लोगों को कर दिया है कंफ्यूज
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुई थी, तो यह देखते ही देखते वायरल हो गयी थी। लोगों ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए थे। किसी ने लिखा-“OMG हु टूक दिस वीडियो, इट्स अमेजिंग”, “येह दिस डेफिनीटली बिलॉन्ग्स इन अ म्यूजियम” और “एक्सेलेंट।”
(Courtesy-Twitter)
बता दें Varun Aditya फोटोग्राफर होने के अलावा ट्रेवल, वाइल्ड लाइफ और लाइफस्टाइल कंटेंट क्रिएटर भी हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं। यहां पर Varun फॉरेस्ट लाइफ से रिलेटेड अमेजिंग फोटो और वीडियो अपलोड करते रहते हैं।
(Courtesy-Twitter)
इंस्टाग्राम पर Varun की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। यहां पर इनके 3.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
डबल इन्द्रधनुष
हर साल 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है। साल 2019 में Apple कंपनी के सीईओ Tim Cook ने 20 अगस्त को Varun द्वारा कैप्चर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें केन्या के अंबोसेली में सुंदर सवाना में हाथियों द्वारा सजे डबल इंद्रधनुष और आकाश का शॉट शामिल था। यह तस्वीर Iphone के द्वारा कैप्चर किया गया था।
(Couretsy-Instagram)
आपको Varun Aditya द्वारा कैप्चर इन वीडियो और फोटो को देखकर कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं और ऐसी ही अमेजिंग इन्फॉर्मेशन के लिए BTVNEWZ से जुड़े रहें।