The Night Manager: वेब सीरीज ‘The Night Manager’ के एक साल पूरा होने पर पर Anil Kapoor ने Aditya संग खून से लतपत तस्वीरें शेयर की हैं।
The Night Manager: सुपरहिट वेब सीरीज ‘The Night Manager’ को रिलीज हुए आज पूरा एक साल हो गया है। इस मौके पर वेब सीरीज में काम करने वाले एक्टर्स काफी खुश हैं। इसलिए शूटिंग के दिनों को याद करते हुए अभिनेता Anil Kapoor ने सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं।
(Courtesy-Instagram)
The Night Manager
ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar पर ‘The Night Manager’ वेब सीरीज 17 फरवरी 2023 रिलीज की गयी थी। Anil Kapoor, Aditya Roy Kapoor और Sobhita Narayanan ने मुख्य कलाकारों की भूमिका अदा की थी। इस वेब सीरीज में कुल मिलाकर 7 एपिसोड थे। अब Anil Kapoor ने शूटिंग के दिनों को तरोताजा करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर किये हैं।
(Courtesy-Instagram)
Sunil Grover की वेब सीरीज ‘Sunflower 2’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, Adah की अदा देख फैंस हुए खुश
इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है “हमारे यादगार शो ‘The Night Manager’ को एक साल पूरा हो चुका है और मेरा दिल सम्मान और भावनाओं से भर गया है। सफर कमाल से कम नहीं रहा है, जिसकी कामयाबी की गूंज अभी तक मेरे अन्दर है।”
(Courtesy-Instagram)
शेयर की गयी पहली फोटो में Anil Kapoor समुद्र किनारे डॉक पर गोल्फ खेलते नजर आ रहे हैं और यह फोटो ब्लैक एंड वाइट है, जिसमें पीछे शांत समुद्र दिखाई दे रहा है।
(Courtesy-Instagram)
दूसरी तस्वीर में अभिनेता सीरीज के क्रू के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं और समुद्र किनारे हवा का आनंद ले रहे हैं, जिसमें सारे लोग हंसते हुए दिख रहे हैं।
(Courtesy-Instagram)
इसके बाद जो उन्होंने तस्वीर शेयर की है, वह Aditya Roy Kapoor के साथ है। इस फोटो में वह Aditya के गाल पर कस कर रहे हैं। इस पिक में दिख रहा है कि Aditya Roy के चेहरे पर खून लगा हुआ है और खून से लतपत उस गाल पर अभिनेता किस कर रहे हैं।
Anil Kapoor Shares BTS Pic With Aditya Roy Kapur From The Night Manager https://t.co/RF7pBGpOgC pic.twitter.com/Dxh78GzoRr
— NDTV Movies (@moviesndtv) February 17, 2024
(Courtesy-Twitter)
इनके अलावा Anil ने अन्य क्रू मेंबर के साथ और अन्य कई तस्वीरें शेयर की हैं। जब से एक्टर ने ये तस्वीरें शेयर की हैं, तब से यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस अभिनेता के इस वेब सीरीज में की गयी एक्टिंग और उनके लुक की प्रशंसा कर रहे हैं।
(Courtesy-Instagram)
आपको The Night Manager वेब सीरीज रिलीज के एक साल पूरे होने पर Anil Kapoor द्वारा शेयर की गयी तस्वीरें कैसी लगी? अपनी राय कमेंट में दें और ओटीटी से जुड़ी अन्य खबरों के लिए BTVNEWZ पर बने रहें।