टॉलीवुड एक्टर Thalapathy Vijay आए दिन चर्चा में छाए रहते हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ तो कभी प्रोफेशनल लाइफ के चलते वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। उनका पूरा नाम Joseph Vijay Chandrasekhar है। Vijay साउथ में बाकी एक्टर के मुकाबले ज्यादा फीस वसूलने वाले स्टार हैं। एक्शन से लेकर रोमांस और डांस में इनका मुकाबला करना बाकियों के लिए थोड़ा-सा मुश्किल है। इन्होंने महज 10 साल की उम्र से अभिनय करने की शुरूआत की थी और इसी महीने उन्हें इंडस्ट्री में 30 साल हो गए हैं।
Thalapathy Vijay का जन्म
Vijay का जन्म 22 जून 1974 को चेन्नई (तमिलनाडु) में हुआ था। इनके पिता का नाम S.A Chandrasekhar जो एक फिल्म निर्देशक है और मां का नाम Shobha Chandrasekhar है जो एक गायिका हैं। एक्टर ने 25 अगस्त 1999 में Sangeeta Sornalingam से शादी की थी। शादी के लगभग एक साल बाद 26 अगस्त 2000 को कपल ने अपने पहले बेटे Jason Sanjay का स्वागत किया, फिर 9 सितंबर 2005 में बेटी Divya Shasha के जन्म होने पर इनका परिवार पूरा हुआ।
Thalapathy Vijay का फिल्मी करियर
अपने करियर की शुरूआत Vijay ने 1992 में Naalaiya Theerpu तमिल भाषी फिल्म से की थी। जिसके बाद इन सभी फिल्मों के जरिए वह लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने लगे। उनकी कुछ हिट फिल्मों की बात करें तो उनमें ‘Beast’, ‘Bigil’, ‘Bairavaa’, ‘Sarkar’, ‘Mersal’, ‘Theri’, ‘Kaththi’, ‘Jilla’, ‘Pokkiri’, ‘Sivakasi’ हैं।
Vijay की सारी फिल्मों को लोग बेहद प्यार देते हैं। इस प्यार को आंकने के लिए फिल्म रिलीज होने पर आसानी से देखा जा सकता है, क्योंकि सिनेमाघरों में लोग तालियां और सीटी मारकर पूरी फिल्म को एंजॉय करते हैं और इनके काम की प्रशंसा भी करते हैं। अब तक वह लगभग 60 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
Michael Jackson के फैन हैं Vijay
Vijay की दिलचस्पी की बात की जाए तो इन्हें स्टंट करना बेहद पसंद है। इसके अलावा उनकी सिंगिंग और डांसिंग में भी अधिक रूची है। वह Michael Jackson के बहुत बड़े फैन हैं और इनके डांस में इनके पसंदीदा कलाकार की झलक देखी जा सकती है। इनकी इन्हीं खास दिलचस्पी की वजह ये बाकी एक्टर्स से अलग हैं। इनका मल्टी मल्टी टैलेंटेड होना ही इनकी खासियत है, जिसके जरिए इन्होंने अपना नाम बनाया है।
#Varisu pic.twitter.com/b2bwNNAQP8
— Vijay (@actorvijay) June 21, 2022
Soul Of Varisu का है इंतजार
Vijay की आने वाली मच अवेटिड फिल्म Soul Of Varisu है, जिसका फैंस को काफी समय से इंतजार है। हर रोज ये फिल्म ट्विटर पर ट्रेंड करती रहती है। फिल्म के गानों और ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म 12 जनवरी 2023 थिएटर्स में रिलीज होगी। हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम भाषाओं में ये मूवी रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेत्री Rashmika Mandanna फीमेल लीड रोल में हैं।
अब देखना ये होगा कि Soul Of Varisu को फैंस कितना प्यार देंगे। इसके अलावा और किन फिल्मों में Thalapathy Vijay नजर आने वाले हैं।