Tejas Teaser Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut की फिल्म Tejas का टीजर आउट हो गया है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
Tejas Teaser Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut इन दिनों काफी चर्चा में छाई हुई हैं। हाल ही में उनकी साउथ फिल्म Chandramukhi 2 रिलीज हुई है, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब ‘Gandhi Jayanti’ पर उनकी मच अवेडेट फिल्म Tejas का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
(Courtesy-Instagram)
Tejas की अनाउंसमेंट पिछले साल हुई थी। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ये एक देशभक्ति से भरी फिल्म है, जिसमें Kangana Ranaut एयरफोर्स ऑफिसर का रोल निभाएंगी।
(Courtesy-Instagram)
Tejas Teaser Out
फिल्म में Kangana फाइटर पायलट ‘Tejas Gill’ का किरदार निभा रही हैं। इस टीजर की शुरुआत होती है एक फाइटर प्लेन से, जिसमें वह कहती हैं, ”जरूरी नहीं है कि हर बार बातचीत होनी चाहिए। जंग के मैदान में अब जंग होनी चाहिए। कि हो गया है मेरे वतन पर बहुत सितम अब आसमान से आग बरसानी चाहिए। भारत को छेड़ेगा को छोड़ेंगे नहीं।”
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
इस वीडियो में इंडियन एयरफोर्स की ड्रेस में Kangana काफी दमदार लग रही हैं। उनका लुक देखने लायक है। शरीर पर वर्दी, आंखों पर काला चश्मा, एटिट्यूड और स्वैग के साथ टीजर के अंत में उनकी वॉक, सभी काफी शानदार और ग्रैंड है।
(ये भी पढ़ें- https://btvnewz.com/chandramukhi-2-review-twitter-fans-impress-by-kangana/)
इस दिन होगी रिलीज
टीजर के साथ फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। एक्ट्रेस ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, जब भी बात देश की आएगी, वो सारी हदें पार कर जाएगी। साथ ही ये भी बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर एयरफोर्स डे यानी 8 अक्टूबर को रिलीज होगा। वहीं फिल्म थिएटर्स में 27 अक्टूबर को रिलीज होगी।
(Courtesy-Instagram)
Tejas का टीजर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। लोग इसकी तारीफ में लिख रहे हैं, ‘Kickass Teaser’। कोई लिख रहा है कि ‘क्वीन आ गई है’। वहीं किसी ने फिल्म को ‘ब्लॉकबस्टर’ बताया। कोई WOW कह रहा है। यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स-
(Courtesy-Instagram)
(Courtesy-Instagram)
(Courtesy-Instagram)
(Courtesy-Instagram)
हम तो Kangana और फिल्म के टीजर से काफी इंप्रेस हैं। आपको Tejas का Teaser कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। फिल्म से जुड़ी सभी अपड़ेट्स जानने के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।