Stree 2 Collection Day 5: Stree 2 को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं। ऐसे में फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
Stree 2 Collection Day 5: बॉलीवुड स्टार्स Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की फिल्म Stree 2 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म को आए हुए 5 दिन हो गए हैं और इन पांच दिनों में फिल्म ने कई रिकॉर्ड बना डाले हैं। लगातार ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
(Courtesy-Instagram)
सेकेंड बेस्ट ओपनर बनीं Stree 2
पहले दिन से ही Amar Kaushik की फिल्म Stree 2 धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म ने 5 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ ये फिल्म सेकेंड बेस्ट ओपनर बन गई है।
बजट और वर्ल्डवाइड कमाई
इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 322.5 करोड़ की कमाई की है, जो काफी शानदार है। फिल्म के बजट की बात करें तो ये फिल्म 60 करोड़ में बनी थी।
(Courtesy-Instagram)
Stree 2 Collection Day 5
अब बात करते हैं फिल्म के डंडियन कलेक्शन की। ‘Sacnilk’ की मानें तो फिल्म ने 5 दिनों में कुल 229.55 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हम आपको Day Wise फिल्म की कमाई के आंकड़े बताते हैं-
- 14 अगस्त को फिल्म ने 8.5 करोड़
- 15 अगस्त को फिल्म ने 51.8 करोड़
- 16 अगस्त को फिल्म ने 31.4 करोड़
- 17 अगस्त को फिल्म ने 48.85 करोड़
- 18 अगस्त को फिल्म ने 55.9 करोड़
- 19 अगस्त को फिल्म ने 38.1 करोड़
- इसी के साथ फिल्म ने कुल 229.55 करोड़ की कमाई की है।
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
ये आंकड़े इस बात का सबूत है कि ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। रक्षाबंधन का फिल्म को पूरा फायदा मिला है। वहीं ये हफ्ता भी इस मूवी के लिए काफी स्पेशल होने वाला है।
(Courtesy-YouTube)
Stree 2 Collection Day 5 कलेक्शन के बारे में आपको क्या कहना है? अब देखना ये होगा कि ये फिल्म कितने रिकॉर्ड और तोड़ती है? हमें कमेंट कर जरूर बताएं। फिल्मी गपशप के लिए बने रहें हमारे पेज BTVNEWZ के साथ।