Star Kids Debut 2023: बॉलीवुड में कई स्टार किड्स का डेब्यू होने वाला है, जिनमें Suhana Khan से लेकर Khushi Kapoor का नाम शामिल है।
Star Kids Debut 2023: इसमें कोई संदेह नहीं है कि बॉलीवुड में कई टैलेंटेड स्टार किड्स हैं, चाहे वो Alia Bhatt हो या Ranbir Kapoor और हर साल नए टैलेंट्स को इंडस्ट्री में शाइन करने का मौका भी दिया जाता है। इसलिए हर साल की तरह इस साल भी कई टैलेंटेड स्टार किड्स बॉलीवुड में अपने कदम रखने के लिए तैयार हैं। आइए आपको दिखाते हैं कि किन-किन स्टार किड्स का बॉलीवुड में जल्द डेब्यू होने वाला है।
(Courtesy-Instagram)
Star Kids Debut 2023
इस आर्टिकल में हमने उन स्टार किड्स की एक लिस्ट तैयार की है, जो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
Suhana Khan
बॉलीवुड के बादशाह Shah Rukh Khan की बेटी Suhana Khan जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘The Archies’ से डेब्यू करेंगी, जिसमें उनके साथ Agastya Nanda और Khushi Kapoor भी हैं। ये फिल्म Netflix पर स्ट्रीम होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह खुद को अपने पिता की तरह बना पाती है या नहीं।
(Courtesy-Instagram)
यहां देखें मूवी का ट्रेलर-
View this post on Instagram
(Courtesy-Instagram)
Khushi Kapoor
Khushi Kapoor, जो पॉपुलर अभिनेत्री Sridevi की बेटी और अभिनेत्री Jahnvi Kapoor की बहन हैं। Khushi जल्द ही Zoya Akhtar की फिल्म ‘The Archies’ से अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
(Courtesy-Instagram)
Khushi अक्सर अपने फैशनेबल ड्रेसिंग की वजह से चर्चे में रहती थीं। लेकिन अब उन्हें अपनी बहन और मां की तरह बॉलीवुड में अपनी जगह बनाते देखना दिलचस्प होगा।
(Courtesy-Instagram)
( ये भी पढ़ें: Bollywood Stars Siblings: 10 भाई-बहन की जोडियां जो हैं रियल लाइफ में काफी हिट )
Shanaya Kapoor
Maheep Kapoor और Sanjay Kapoor की बेटी Shanaya Kapoor Karan Johar की फिल्म ‘Bedhadak’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह Lakshya Lalwani और Gurfateh Pirzada के साथ फिल्म में नजर आएंगी।
(Courtesy-Instagram)
Shanaya ने Jahnvi Kapoor की Gunjan Saxena में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है और अपनी मां के Netflix शो Fabulous Lives of Bollywood Wives में भी काफी बार नजर आई हैं।
(Courtesy-Instagram)
Agastya Nanda
बॉलीवुड के शहंशाह Amitabh Bachchan के पोते Agastya Nanda भी Zoya Akhtar की फिल्म ‘The Archies’ में नजर आने वाले हैं। 22 वर्षीय अभिनेता Sriram Raghavan की फिल्म ‘Ikkis’ में भी दिखाई देंगे, जो परमवीर चक्र विजेता सैनिक Arun Khetarpal की बायोपिक है। Agastya ने इस फिल्म के लिए Varun Dhawan को रिप्लेस किया है।
(Courtesy-Instagram)
Aryan Khan
एक अभिनेता के रूप में नहीं Shah Rukh Khan और Gauri Khan के बेटे Aryan Khan एक लेखक के रूप में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दरअसल, University of Southern California से Bachelor of Fine Arts, Cinematic Arts, Film और Television production में डिग्री हासिल करने के बाद Aryan एक वेब-सीरीज के लिए स्क्रिप्ट रेडी कर चुके हैं, जिसे वह Red Chillies Entertainment के बैनर तले निर्देशित भी करेंगे। इस सीरीज के 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है।
(Courtesy-Instagram)
Pashmina Roshan
Hrithik Roshan की चचेरी बहन और Rajesh Roshan की बेटी Pashmina Roshan पुरानी मूवी Ishq Vishq के रीमेक Ishq Vishk Rebound से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। फिल्म में Jibraan Khan, Rohit Saraf और Naila Garewal भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे।
(Courtesy-Instagram)
Ibrahim Ali Khan
Saif Ali Khan और Amrita Singh के बेटे Ibrahim Ali Khan साल 2022 की मलयालम हिट फिल्म Hridayam के रीमेक से अपनी बॉलीवुड की जर्नी की शुरुआत करेंगे। Sara Ali Khan के भाई को वैसे तो Saif का डुप्लीकेट कहा जाता है अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अपने पापा की तरह अपनी बॉलीवुड जर्नी को भी उसी लेवल पर पंहुचा पाएंगे?
(Courtesy-Instagram)
Ibrahim ने Karan Johar की लेटेस्ट फिल्म Rocky Rani Kii Prem Kahani में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है।
(Courtesy-Instagram)
आपको कौन से Star Kid Debut 2023 के लिए एक्ससाइटेड हैं? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं। बॉलीवुड से जुडी खबरों के हमारे पेज BTVNEWZ के साथ बने रहें।