SSMB29 Budget: SS Rajamouli और Mahesh Babu की नेक्स्ट फिल्म का बजट सामने आया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे। चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं।
SSMB29 Budget: सुपरस्टार Mahesh Babu ने Guntar Kaaram की शूटिंग पूरी कर ली है और फिल्म 2024 में रिलीज होने वाली है। Mahesh अब SS Rajamouli के लिए एक फिल्म SSMB29 करने जा रहे हैं, जिसका प्री-प्रोडक्शन का काम हाल ही में शुरू हुआ है। ये मूवी काफी समय से सुर्खियों में है और अब इसको लेकर कुछ बड़ी बात सामने आ रही है, जिसे देख फैंस हैरान हो गए हैं। चलिए आपको भी बताते हैं ये दिलचस्प बात।
SSMB29 Budget
सुपरस्टार Mahesh Babu और फेमस निर्देशक SS Rajamouli की एक नई फिल्म SSMB29 काफी टाइम से चर्चा में है। अब फिल्म का बजट सुन कर लोग हैरान हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह अपकमिंग फिल्म 1000 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाई जाएगी, जो इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक बनाती है।
Big Breaking New Update#SSMB29 Is Biggest Budget Movie In Indian Cinema
Part 1 Part 2 Budget Is 1000 CR
Waiting For Big Dhamaka With #MaheshBabu & #Rajamouli
Stay Tuned #Cineworld2405 For New Updates pic.twitter.com/guB4AAMVpB
— Cineworld2405 (@adthtime) January 2, 2024
(Courtesy-Twitter)
Filmfocus की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का एस्टिमेटेड बजट 1000 करोड़ रुपये है, जो Prabhas की ‘Babubali 2: The Conclusion’ के बजट से भी अधिक है। ये 250 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी। Ram Charan और Jr NTR की फिल्म RRR का बजट भी लगभग 550 करोड़ रुपये था।
(Courtesy-Twitter)
About SSMB29 Movie
Pinkvilla की पहले की रिपोर्ट्स अनुसार SS Rajamouli की फिल्म SSMB29 एक अफ्रीकन जंगल एडवेंचर थीम पर बेस्ड फिल्म होगी। फिल्म निर्माता दुनिया के रिमोट एरियाज तक फिल्म की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कई स्टूडियो के साथ इंटरनेशनल कोलैबोरेशन की योजना बना रहे हैं। Rajamouli ने फिल्म की स्टोरी भी कुछ इस तरह बनाई है, जो ऑडियंस से बहुत कनेक्ट करेगी।
(Courtesy-Twitter)
फिल्म में Mahesh Babu भगवान हनुमान से प्रेरित एक किरदार निभाएंगे। अफवाह है कि यह फिल्म दो-भाग वाली फ्रेंचाइजी होगी, हालांकि इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।
(Courtesy-Twitter)
आपको SS Rajamouli और Mahesh Babu की मूवी SSMB29 के इस मैसिव Budget के बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं। साउथ से जुड़ी खबरों के लिए हमारे पेज BTVNEWZ पर बने रहें।